WPL 2025, UPW VS RCBW: शनिवार, 8 मार्च को यूपी वॉरियर्ज़ की ओपनर जॉर्जिया वोल ने इतिहास रचने का पूरा मौका बनाया, लेकिन बस एक रन से WPL के पहले शतक से चूक गईं। उनकी इस विस्फोटक पारी ने कई सारे रिकॉर्ड खड़े कर दिए।
इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में वोल 99* रन पर नाबाद रहीं। हालांकि, दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, लेकिन वॉरियर्ज़ ने इस मुकाबले में आक्रामक क्रिकेट खेली।
आखिरी गेंद पर टूटा जॉर्जिया वोल सपना
जॉर्जिया वोल ने ग्रेस हैरिस के साथ ओपनिंग की और सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में बैटिंग की और WPL का पहला शतक लगाने के इरादे से खेल रही थीं। आखिरी गेंद पर उन्हें महज 2 रन की जरूरत थी, लेकिन दीप्ति शर्मा दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गईं और वोल 99* पर ही रह गईं।
WPL इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर
वोल के लिए यह दिल तोड़ने वाला पल था क्योंकि वह सिर्फ 56 गेंदों पर 99 रन बनाकर नाबाद लौटीं। उनकी पारी में 17 चौके और 1 छक्का शामिल था। खास बात यह है कि यह WPL इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी बन गया। इससे पहले 2023 में सोफी डिवाइन ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ RCB के लिए 99 रन की पारी खेली थी।
WPL इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट
99 (56) – जॉर्जिया वोल (UPW) बनाम RCB, 2025*
99 (36) – सोफी डिवाइन (RCB) बनाम GG, 2023
96 (47) – एलिसा हीली (UPW) बनाम RCB, 2023*
96 (59) – बेथ मूनी (GG) बनाम UPW, 2025*
95 (48) – हरमनप्रीत कौर (MI) बनाम GG, 2024*
WPL में सबसे बड़ा टीम स्कोर, दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड टूटा
जॉर्जिया वोल की इस विस्फोटक पारी के दम पर यूपी वॉरियर्ज़ ने WPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 में RCB के खिलाफ 223 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
इस मैच में RCB के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है, क्योंकि हारने की सूरत में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन वे टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे। फिलहाल, उन्होंने बड़े लक्ष्य का पीछा करना शुरू कर दिया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।