History Of WPL: इस समय विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं इस सीजन के 5वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने यूपी वारियर्स की टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में यूपी की टीम से मिले 144 रन के लक्ष्य को RCB की टीम ने केवल 12.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था। वहीं इस मैच में UPW की गेंदबाज डिएंड्रा डॉटिन ने अपने एक ओवर में 32 रन लुटाए थे। इसके चलते हुए अब यह WPL इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे महंगा ओवर बन गया है। आइए WPL इतिहास के सबसे महंगे ओवरों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. डिएंड्रा डॉटिन – 32 रन बनाम RCB, साल 2026 :-
इस सूची में अब पहले पायदान पर UPW टीम की गेंदबाज डिएंड्रा डॉटिन का नाम आ गया है। क्यूंकि उन्होंने इस मैच में खेलते हुए RCB की पारी के दौरान छठे ओवर में कुल 32 रन लुटाए थे। तब उनके इस ओवर में RCB की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 3 छक्के और 3 चौके जड़कर कुल 30 रन बनाए थे।

जबकि इस ओवर में 2 रन नोबॉल और एक वाइड के रूप में आया था। वहीं उनके इस ओवर के बाद RCB की टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी। इसके चलते हुए RCB की टीम ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया था।
2. स्नेह राणा – 32 रन बनाम GG, साल 2026 :-
इस सूची में संयुक्त रूप से पहले ही पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने भी बीते रविवार 11 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ पारी के छठे ओवर में कुल 32 रन खर्च किए थे।

इस ओवर में GG की सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन ने काफी आक्रामक रूख अपनाते हुए पहली 2 गेंदों पर लगातार चौके जड़े और फिर अगली 4 गेंदों पर लगातार छक्के लगाते हुए कुल 32 रन जोड़े थे। इसके अलावा मैच का यह ओवर GG की जीत में अहम साबित हुआ था।
3. दीप्ति शर्मा – 28 रन बनाम RCB, साल 2025 :-
इस सूची में दूसरे नंबर पर UPW की स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी दीप्ति शर्मा का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने WPL 2025 सीजन के 18वें मैच में RCB की टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने एक ओवर में कुल 28 रन लुटाए थे।

तब उनके इस ओवर में RCB की बल्लेबाज स्नेह राणा ने 2 चौके और 3 छक्के लगाकर कुल 26 रन बनाए थे। जबकि इसी ओवर में एक सिंगल और एक अतिरिक्त रन आया था। वहीं इसी ओवर की अंतिम गेंद पर दीप्ति ने राणा को आउट कर RCB की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया था।
4. तनुजा कंवर – 25 रन बनाम RCB, साल 2023 :-
इस सूची में तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स टीम की गेंदबाज तनुजा कंवर का नाम आता है। क्यूंकि उन्होंने WPL 2023 सीजन के 16वें मुकाबले में RCB की टीम के खिलाफ खेलते हुए अपने एक ओवर में 25 रन लुटाए थे। तब उनके इस ओवर में सोफी डिवाइन ने 1 चौके और 3 छक्के समेत 23 रन बनाए थे।

जबकि इस ओवर में एक रन मंधाना ने बनाया था। तब यह एक रन दौड़कर पूरा किया गया था। वहीं इस ओवर के बाद RCB की रन गति बढ़ गई थी। इसके चलते हुए उन्होंने 15.3 ओवर में ही 189 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

