भारतीय महिला टीम ने घर में हुए वर्ल्ड कप को जीतकर सभी फैंस को जश्न का मौका दिया था। जिसके चलते अब भारतीय फैंस की नजरें वीमेंस प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले ऑक्शन पर हैं, जिसमें कई बड़ी खिलाड़ी भाग लेती हुई दिखेंगी। इस सीजन टीमों ने कई सुपरस्टार खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया है। हाल ही में वीमेंस बिग बैश लीग खेली जा रही है, जिस पर सभी फ्रैंचाइज़ी की नजरें टिकी हुई हैं।
वीमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन 27 नवंबर को होना है। यह ऑक्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पहला मौका है जब इस लीग की शुरुआत के बाद मेगा ऑक्शन हो रहा है। तो चलिए जानते हैं कि 2026 के डब्ल्यूपीएल में वीमेंस बिग बैश लीग की कौन सी ऐसी 3 खिलाड़ी हैं जिनके ऊपर हाईएस्ट बिडिंग हो सकती है।
वीमेंस प्रीमियर लीग में इन 3 WBBL खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे ज्यादा बोली
1. मेग लैनिंग (Meg Lanning)

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मेग लैनिंग को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ कर दिया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया था। क्योंकि उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम को 3 बार फाइनल में ले जाना सफल हुई थी। हालाँकि वो एक भी बार जीतने में सफल नहीं हुई हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने ₹5.7 करोड़ में 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। लैनिंग WBBL 2025 में एक बार फिर शानदार फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रही हैं।
मेग लैनिंग ने WBBL में मेलबर्न स्टार्स विमेन के लिए 4 मैच खेले हैं और 96.00 की औसत से 288 रन बनाए हैं। वो न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि अपनी कप्तानी के दम पर भी मैच जिताने की क्षमता रखती हैं।
2. डैनी वायट-हॉज (Danni Wyatt-Hodge)

वीमेंस प्रीमियर लीग के पिछले सीज़न में RCB वीमेंस टीम की तरफ से खेलने वाली डैनी वायट-हॉज को भी रिलीज़ कर दिया गया है। उनका पिछले सीजन अच्छा नहीं गया था, लेकिन वो इस समय वीमेंस बीबीएल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।
उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का भी अच्छा-खासा अनुभव है और वो बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में माहिर हैं। डैनी WBBL 2025 में 5 मैचों में 68.00 की औसत और 154.54 की स्ट्राइक रेट के साथ 272 रन बना चुकी हैं। उन्होंने सिडनी थंडर विमेन के खिलाफ 52 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेलकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।
3. जॉर्जिया वेयरहैम (Georgia Wareham)

जॉर्जिया वेयरहैम इस समय WBBL की सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं, क्योंकि उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से छाप छोड़ी है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने खेले गए 5 मैचों में 164 रन और 9 विकेट लेकर अपना जलवा बिखेरा है।
ब्रिसबेन हीट के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में वेयरहैम ने 3 विकेट लिए, जबकि थंडर के खिलाफ अगले मैच में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर 58 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। टी20 क्रिकेट में वैसे भी ऑलराउंडर को ज्यादा महत्व दिया जाता है और उनकी फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वो कई टीमों के रडार में हो सकती हैं।

