WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके चलते हुए आज टूर्नामेंट का 12वां मुकाबला गुजरात जायंट्स की महिला टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम के बीच खेला जाने वाला है। वहीं यह हाई-वोल्टेज मैच आज सोमवार, 19 जनवरी 2026 को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम, कोटांबी में खेला जाएगा।
इस मैच में ये दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने के इरादे से भी उतरने वाली है। क्यूंकि एक तरफ शानदार फॉर्म में चल रही RCB महिला टीम है तो दूसरी तरफ घरेलू हालात में गुजरात जायंट्स महिला जीत की लय पकड़ना चाहेगी। तभी तो आज ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस को एक शानदार और रोमांचक मैच की उम्मीद रहेगी। आइए इससे पहले जान लेते हैं दोनों टीमों का हेड-टू-हेड आंकड़ों, संभावित प्लेइंग XI, और पूछ रिपोर्ट एवं मौसम का हाल कैसा रहेगा।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड :-

विमेंस प्रीमियर लीग में खेलते हुए अभी तक इन दोनों टीमों के बीच आरसीबी टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। क्यूंकि इस लीग में इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। इनमें खेलते हुए आरसीबी टीम को 3 मैच में जीत मिली है। जबकि गुजरात जाइंट्स टीम को इनमें से केवल 2 में ही जीत मिली है। लेकिन आज के इस मैच में इन दोनों टीमों के बीच हमें एक हाई वोल्टेज मैच देखने को मिल सकता है।
ऐसी रहने वाली है आज कोटांबी की पिच :-
बीसीए स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह आमतौर पर बल्लेबाज़ों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। लेकिन यहां पर नई गेंद से ज़ गेंदबाज़ों को हल्की मूवमेंट मिल सकती है। इसके बाद जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो मिडिल ओवर्स में बल्लेबाज़ खुलकर खेल सकते हैं।

इसके अलावा इस मैदान की पिच काली मिट्टी की बनाई गई है। इससे यहाँ पर पुरानी गेंद थोड़ी रुककर आती है और आते ही बल्लेबाज़ों को बड़े शॉट्स लगाने में मुश्किल होती है। इसके चलते हुए यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है।
ऐसा रहने वाला है आज मौसम :-

वडोदरा में आज 19 जनवरी को मौसम पूरी तरह क्रिकेट के अनुकूल रहने की उम्मीद है। क्यूंकि आज यहां पर बारिश को कोई भी संभावना नहीं है। इसके चलते हुए आज यहां पर सभी फैंस को पूरा मैच देखने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आज यहां का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 14°C रहने की उम्मीद है। तभी तो आज यहां पर मैच में किसी भी तरह की रूकावट नहीं आने वाली है।
जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :-
गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11:- बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर (कप्तान), शिवानी सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम, कनीका आहूजा, भर्ति, फुलमाली, काश्वी गौतम, तनुजा कंवर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11:- स्मृति मंधाना (कप्तान), ग्रेस हैरिस, दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गौतमी नाइक, नदीन डी क्लार्क, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

