History of WPL: विमेंस प्रीमियर लीग ने इस समय अपनी एक अलग अपहचान बना ली है। क्यूंकि इस भारतीय लीग ने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के साथ-साथ कई शानदार बल्लेबाजों को मंच भी प्रदान किया है। वहीं इसमें खेलते हुए उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से इतिहास भी रचा है। तब उनके बड़े शॉट्स, दबाव में खेली गई अहम पारियां और लगातार रन बनाने की क्षमता ने इन खिलाड़ियों को खास बना दिया था। आइए अब ऐसे में इस आगामी संस्करण से पहले उन बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं, जिन्होंने WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
1. नेट साइवर-ब्रंट : 1,027 रन :-
इस सूची में पहले पायदान पर मुंबई इंडियंस टीम की स्टार बल्लेबाज नेट साइवर-ब्रंट का नाम आता है। इसके अलावा उन्होंने साल 2023 के संस्करण में अपना पहला मुकाबला खेला था। तब से लेकर अभी तक इस कीवी महिला बल्लेबाज ने WPL में कुल 29 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 29 पारियों में 46.68 की शानदार बल्लेबाजी औसत से 1,027 रन बनाए हैं।

इसके अलावा वहीं अभी तक ऐसी एकमात्र बल्लेबाज भी रहीं हैं जिनके बल्ले से 1,000 से ज्यादा रन आए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 141.85 की रही है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी आए हैं। जबकि इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 80 रन का रहा है।
2. एलिस पेरी : 972 रन :-
इस सूची में दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की स्टार बल्लेबाज एलिस पेरी का नाम आता है। इसके अलावा अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते हुए एलिस पेरी WPL 2026 का संस्करण नहीं खेलने वाली हैं। इसके अलावा उन्होंने WPL लीग में अपना पहला मैच साल 2023 में खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने इसमें कुल 25 मैच खेले हैं।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 25 पारियों में 64.80 की काफी शानदार बल्लेबाजी औसत के साथ 972 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 132.96 की रही है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 8 अर्धशतक भी आए हैं। इसके अलावा इस लीग में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद रहते हुए 90 रन का रहा है।
3. मेग लैनिंग : 952 रन :-
इस सूची में तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स टीम की स्टार बल्लेबाज मेग लैनिंग का नाम आता है। इसके अलावा उन्होंने भी अपना पहला मैच साल 2023 के संस्करण में ही खेला था। तब से लेकर अभी तक उन्होंने WPL लीग में कुल 27 मैच खेले हैं।

इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 27 पारियों में 39.66 की बल्लेबाजी औसत से 952 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनकी बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 127.10 की रही है। वहीं इस बीच उनके बल्ले से 9 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इसके अलावा इस लीग में उनका सर्वोच्च स्कोर 92 रन का रहा है।
4. शेफाली वर्मा : 865 रन :-
इस सूची में चौथे पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स टीम की एक और स्टार सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का नाम आता है। इसके अलावा उन्होंने भी अभी तक WPL लीग में कुल 27 मैच खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 27 पारियों में 865 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान वह 3 बार नाबाद भी रही हैं।

वहीं इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 36.04 और स्ट्राइक रेट 162.59 की रही है। इसके अलावा इस लीग में अभी तक उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी आए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 84 रन का रहा है। इसके अलावा इस लीग में वह अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बल्लेबाज भी हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







