MIW vs UPW मैच में नैट सिवर-ब्रंट की जिम्मेदार पारी ने मुंबई को 161/5 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया और उन्हें WPL इतिहास में एक खास मुकाम पर खड़ा कर दिया।
वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 8वें मुकाबले में Mumbai Indians Women (MIW) और UP Warriorz Women (UPW) आमने सामने हैं। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस नाइट मैच में यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। मुंबई इंडियंस वीमेन ने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 161 रन बनाए और यूपी को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया।
मुंबई की पारी की कहानी
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत संभली हुई रही। उन्होंने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 32 रन जोड़े। आज जी कमलिनी के साथ पारी की शुरुआत करने उतरी अमनजोत कौर ने एक छोर संभालते हुए 33 गेंदों पर 38 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से मुंबई दबाव में आ गई।
यहीं से नैट सिवर-ब्रंट ने पारी की कमान संभाली। उन्होंने हालात को समझते हुए पहले स्ट्राइक रोटेट की और फिर मौके मिलने पर बड़े शॉट लगाए। हरमनप्रीत कौर के जल्दी आउट होने के बाद जिम्मेदारी और बढ़ गई थी, जिसे सिवर-ब्रंट ने बखूबी निभाया।
नैट सिवर-ब्रंट की मैच बदलने वाली पारी
Nat Sciver-Brunt ने 43 गेंदों पर 65 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 1 छक्का निकला। निकोल कैरी ने भी अंत में 32 रन बनाकर टीम को 160 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। एक समय 14 ओवरों में टीम का स्कोर 86/3 था और सिवर-ब्रंट 32 गेंदों पर 36 रन और निकोला कैरी 8 गेंदों पर 7 रन बनाकर खेल रहीं थी। लेकिन उसके बाद दोनों ने गियर बदला और अगले 6 ओवरों में टीम ने कुल मिलाकर 75 रन बटोरे।
नैट-सिवर ब्रंट ने फिर कर ली हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग के रिकॉर्ड की बराबरी
इस मैच में अर्धशतक लगाने के साथ नैट सिवर-ब्रंट ने WPL इतिहास में एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल किया। अब वह सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में एक बार फिर हरमरनप्रीत कौर और मेग लैनिंग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। हरमनप्रीत और लैनिंग दोनों ने अपने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था और इस लिस्ट में सिवर-ब्रंट को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गई थीं।
WPL इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:
10 – नैट सिवर-ब्रंट (MIW)
10 – हरमनप्रीत कौर (MIW)
10 – मेग लैनिंग (DCW/UPW)
8 – एलिस पेरी (RCBW)
WPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

