WPL 2026: आज विमेंस प्रीमियर लीग में पांचवा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम और यूपी वॉरियर्ज़ की महिला टीम के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जाएगा। इससे पहले आइए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल भी जान लेते हैं।
पिच रिपोर्ट :-
विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीज़न के पांचवें मैच के लिए आज डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा यहां पर आज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलेगी। वहीं बल्लेबाज़ों को विकेट पर बल्लेबाज़ी करने में मज़ा आने वाला है। क्यूंकि यहां उछाल के कारण गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आएगी। लेकिन गेंदबाज़ भी इसका फ़ायदा उठा सकते हैं।इसके अलावा यहां पर बल्लेबाज उछाल पर भरोसा करके अपने शॉट खेल सकते हैं।

इसके अलावा डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी की छोटी बाउंड्री भी उनके पक्ष में रहने वाली है। इसके चलते हुए आज यहां पर एक हाई स्कोरिंग मैच होने की संभावना है। जबकि दूसरी तरफ यह सब उतना आसान नहीं होगा। क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ भी खेल में अपनी भूमिका निभाएंगे। लेकिन उनको खेल के पहले छह ओवरों में सही जगहों पर गेंदबाज़ी करनी होगी। जबकि आज स्पिनर्स की बात करें तो वो भी अपना अच्छा योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा कप्तान टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना चाहेगा। क्यूंकि बाद में ओस का भी काफी बड़ा रोल रहेगा।
मौसम का हाल :-

आज सोमवार शाम को नवी मुंबई में मौसम साफ़ और अच्छा रहेगा। वहीं आज यहां पर अधिकतम तापमान 28°C रहने की संभावना है। जबकि आज नवी मुंबई में ह्यूमिडिटी 54 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके चलते हुए आज यहां पर एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।
हेड टू हेड रिकार्ड्स :-

विमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम और यूपी वॉरियर्स की महिला टीम के बीच कुल 6 मैच खेले गए हैं। वहीं इन मैचों में खेलते हुए इन दोनों ही टीमों के खिलाफ 3-3 मैच जीते हैं। इस तरह से इन दोनों टीमों के बीच अभी तक मुकाबला बराबरी का रहा है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
आरसीबी की टीम : स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्रेयंका पाटिल, सायली सतघारे, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, ग्रेस हैरिस, राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, जॉर्जिया वोल, लिनसे स्मिथ, दयालन हेमलता, प्रेमा रावत, गौतमी नाइक और कुमार प्रथ्यूषा।
यूपी वॉरियर्स की टीम : मेग लेनिंग (कप्तान), दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन, फोबी लिचफील्ड, शिखा पांडे, आशा शोभना, डिएंड्रा डॉटिन, किरण नवगिरे, हरलीन देओल, क्रांति गौड़, प्रतिका रावल, क्लो ट्रायोन, जी त्रिशा, शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), सिमरन शेख, श्वेता सहरावत, सुमन मीना और तारा नॉरिस।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

