WPL 2026: इस बार महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत आगामी 9 जनवरी से हो रही है। लेकिन अब इससे पहले यूपी वॉरियर्स की टीम ने अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस आगामी सीजन के लिए यूपी वारियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी मेग लैनिंग को अपना कप्तान बनाया है। वहीं इस फ्रेंचाइजी की टीम ने बीते दिन रविवार, 4 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले वह पिछले सीजन WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान थीं।
यूपी वॉरियर्स की नई कप्तान बनीं मेग लैनिंग :-

WPL 2026 सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स की टीम ने मेग लैनिंग को 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा वह महिला क्रिकेट की सबसे सफल कप्तानों में से एक भी हैं। क्यूंकि लैनिंग 7 बार वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रही हैं। इसके अलावा उन्होंने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप और 5 बार टी20 वर्ल्ड कप अपनी कप्तानी में जीता है। जबकि पिछले सीजन यूपी वॉरियर्स की कप्तानी भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने की थी।
3 बार WPL का फाइनल खेल चुकी हैं मेग लैनिंग :-
ऑस्ट्रेलिया की स्टार महिला खिलाड़ी मेग लैनिंग पिछले सीजन WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थीं। इससे पहले भी वह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इसके चलते हुए उनकी कप्तानी में खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 3 बार फाइनल तक का सफर तय किया था।

लेकिन इस बार आगामी सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उनको रिलीज कर दिया था। इसके बाद उनको यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑक्शन में अपने साथ खरीदकर जोड़ लिया था। वहीं अभी तक यूपी वॉरियर्स की टीम एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। इसके बाद अब ऐसे में यूपी की फ्रेंचाइजी को मेग लैनिंग से काफी उम्मीद रहने वाली है।
मेग लैनिंग का WPL में कैसा रहा है सफर :-

महिला प्रीमियर लीग में ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ी मेग लैनिंग का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। क्यूंकि वह टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर टिकी रहती हैं और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाती हैं। इसके अलावा अभी तक उन्होंने WPL में कुल 27 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में खेलते हुए उनके बल्ले से भी कुल 952 रन आए हैं। लेकिन अब ऐसे में वह इस WPL में सीजन अपने 1000 रन के आंकड़े को भी पार कर लेंगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

