History of WPL: इस समय विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा संस्करण खेला जा रहा है। विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स की टीम ने यूपी वारियर्स की टीम के खिलाफ 10 रन की रोमांचक जीत दर्ज की थी। इसके चलते हुए उन्होंने WPL 2026 में अपने अभियान की शुरुआत काफी अच्छी की है।
इसके अलावा बीते शनिवार को खेले गए इस मैच में दोनों टीमों ने रनों की बौछार करते हुए कुल 404 रन बनाए थे। इसके चलते हुए यह WPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन वाला दूसरा मैच भी बन गया है। इसके चलते हुए आइए जानते हैं WPL इतिहास में किन मैचों में 400 या उससे अधिक रन बने हैं।
1. 438 रन – RCB बनाम UPW, साल 2025 :-
इस सूची में पहले पायदान पर WPL 2025 का यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के बीच खेला गया मैच आता है। क्यूंकि इस मैच में तब कुल 438 रन बने थे। वहीं इस मैच में यूपी वारियर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 225 रन बनाए थे।

तब अपनी टीम की तरफ से जॉर्जिया वोल (99), किरण नवगिरे (46) और ग्रेस हैरिस (39) की पारी खेली थी। इसके बाद इन रनों के जवाब में आरसीबी की टीम केवल 213 रन बनाने में सफल रही थी। वहीं तब आरसीबी टीम के लिए सबसे ज्यादा 69 रन की पारी ऋचा घोष ने खेली थी। लेकिन इसके बाद भी वह इस मैच को 12 रनों के अंतर से हार गई थी।
2. 404 रन – GG बनाम UPW, साल 2026 :-
इस सूची में अब दूसरे पायदान पर गुजरात जाइंट्स और यूपी वारियर्स टीम के बीच खेला गया मैच आ गया है। क्यूंकि इस मैच में दोनों टीमों ने कुल 404 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में गुजरात टीम ने अपनी कप्तान एशले गार्डनर (65) की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 207 रन का स्कोर खड़ा किया था।

उनके अलावा अपनी टीम के लिए सोफी डिवाइन (38) और अनुष्का शर्मा (44) ने भी अच्छा योगदान दिया था। इसके बाद इन रनों के जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 8 विकेट खोकर केवल 197 रन ही बना थी। तब इस टीम की तरफ से फीबी लिचफील्ड ने 78 रन बनाए थे।
3. 403 रन – GG बनाम RCB, साल 2025 :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर GG बनाम RCB टीम के बीच साल 2025 सीजन का पहला मैच आता है। क्यूंकि तब WPL 2025 के पहले मैच में आरसीबी की टीम ने गुजरात जाइंट्स टीम के खिलाफ खेलते हुए 202 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। वहीं इस मैच में गुजरात जाइंट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर खड़ा किया था।

तब इस मैच में गुजरात की तरफ से बेथ मूनी (56) और एशले गार्डनर ने (79*) रन बनाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में RCB की टीम ने केवल 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाते हुए 9 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली थी। तब आरसीबी की तरफ से मैच में एलिस पेरी (57) और ऋचा घोष (64) ने शानदार पारियां खेली थी। वहीं तब इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कुल 403 रन बने थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

