WPL 2026 मेगा ऑक्शन में टीमों ने इस बार युवा खिलाड़ियों, बैलेंस और टीम कॉम्बिनेशन पर ज्यादा ध्यान दिया।
WPL 2026 मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी और कुछ रिकॉर्ड भी टूटे, लेकिन इसी बीच कई दिग्गज नामों के अनसोल्ड रहने ने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया। इस ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खरीद रहीं, जिन्हें UP Warriorz ने 3.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
इस ऑक्शन में कुल 276 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था, जिनमें 82 विदेशी और 194 भारतीय खिलाड़ी थीं। पांचों फ्रेंचाइजी ने मिलकर 67 खिलाड़ियों को खरीदा और 209 खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए। इसी बड़ी अनसोल्ड लिस्ट में कुछ ऐसे नाम भी थे जिनके बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वे बिना खरीदे रह जाएंगी। आइए देखते हैं ऐसे टॉप 5 खिलाड़ी कौन थे।
WPL 2026 मेगा ऑक्शन में चौंकाने वाले टॉप 5 अनसोल्ड खिलाड़ी
5. सब्बिनेनी मेघना
भारतीय ओपनर सब्बिनेनी मेघना का अनसोल्ड रह जाना काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजनों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अच्छी पहचान बनाई थी। उन्होंने गुजरात जायंट्स के लिए 2023 में और बाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 2024 और 2025 में खेलते हुए अहम योगदान दिया था।
RCBW के चैंपियन बनने वाले सीजन में उन्होंने 168 रन बनाए और पूरे टूर्नामेंट में अच्छी स्टार्ट देकर टीम के लिए कई मौकों पर फायदा बनाया। उनके कुल 302 रन और लगभग 23 के औसत से साफ झलकता है कि वह एक भरोसेमंद ओपनर हैं, फिर भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
4. सायमा ठाकोर
भारतीय तेज गेंदबाज सायमा ठाकोर भी उन बड़े नामों में रहीं जो इस बार खरीदी नहीं गईं। वह लंबे समय से भारत की बैकअप पेसर के रूप में टीम से जुड़ी रही हैं और पिछले दो WPL सीजनों में भी दिखाई दी थीं।
हालांकि, उनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय में खास नहीं रहा, जिस वजह से संभवतः फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए आगे नहीं आईं और वह अपने बेस प्राइस 30 लाख रुपये पर ही अनसोल्ड रह गईं।
3. ताजमिन ब्रिट्स
दक्षिण अफ्रीकी ओपनर ताजमिन ब्रिट्स का अनसोल्ड रह जाना पूरे ऑक्शन का सबसे अजीब घटनाक्रमों में से एक था, क्योंकि 2025 उनके करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा। वह इस साल पांच शतक जड़ने वाली संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक वाली खिलाड़ी रहीं और चौथी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर भी बनीं।
टी20 इंटरनेशनल में उनकी रैंकिंग भी नंबर 6 पर है, फिर भी टीमों ने उन्हें नहीं खरीदा, क्योंकि अधिकतर फ्रेंचाइजियों ने पहले से अपने ओपनिंग सेट तैयार कर लिए थे। उनके 30 लाख के बेस प्राइस पर कोई बोली नहीं लगी।
2. एलिस कैप्सी
इंग्लैंड की ऑलराउंडर एलिस कैप्सी को अनसोल्ड जाते देखना वाकई आश्चर्यजनक था, क्योंकि वह टी20 क्रिकेट की सबसे संतुलित खिलाड़ियों में से एक मानी जाती हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार तीन सीजन खेलकर शानदार प्रदर्शन किया था।
उनके 43 मैचों में 40 विकेट और 7.24 की इकॉनमी के साथ 405 रन भी शामिल हैं, जो बताते हैं कि वह एक उपयोगी दोहरी भूमिका निभाने वाली खिलाड़ी हैं। इन प्रभावी आंकड़ों के बावजूद कोई टीम उन्हें लेने आगे नहीं आई, हालांकि वह निश्चित रूप से टीमों के रिजर्व प्लान में रहेंगी और किसी चोट की स्थिति में उन्हें जल्द बुलाया जा सकता है।
1. एलिसा हीली
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली का अनसोल्ड रह जाना पूरे ऑक्शन का सबसे बड़ा झटका था। वह हमेशा से टी20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक ओपनर और एक शानदार विकेटकीपर मानी जाती हैं। साथ ही वह एक मजबूत नेतृत्व क्षमता भी रखती हैं, जो किसी भी टीम के लिए बोनस साबित हो सकती थी।
उन्होंने अब तक WPL में 17 मैचों में 428 रन बनाए हैं, जिनमें लगभग 130 की स्ट्राइक रेट भी शामिल है। इसके बावजूद उन्हें उनके 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर कोई फ्रेंचाइजी नहीं खरीद पाई। उनकी चोटों का इतिहास शायद टीमों के फैसलों को प्रभावित कर गया।
WPL 2026 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

