BBL में आलोचनाओं से घिरे जमान खान ने दबाव भरे आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर आलोचकों को शांत कर दिया।
बिग बैश लीग 2025-26 में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान (Zaman Khan) अचानक सुर्खियों में आ गए। कुछ दिन पहले उनकी अनोखी गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर ऑस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर (David Warner) की टिप्पणी के बाद जमान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। उस बयान ने उनके बिग बैश डेब्यू को भी मुश्किल बना दिया।
हालांकि, जमान खान ने इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए मैदान पर ऐसा प्रदर्शन किया, जिसने पूरी कहानी बदल दी। ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में गजब का धैर्य दिखाया और टीम को यादगार जीत दिलाई।
वॉर्नर की टिप्पणी के बाद जमान का जोरदार जवाब
डेविड वॉर्नर ने जमान खान की गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर मज़ाकिया लेकिन तीखी टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने अपमानजनक माना। इस बयान के बाद जमान पर दबाव और बढ़ गया था। लेकिन उन्होंने आलोचनाओं का जवाब शब्दों से नहीं, बल्कि गेंद से देने का फैसला किया।
BBL के इस मुकाबले में जमान को आखिरी ओवर डालने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई, जबकि वह इससे पहले तीन ओवर में काफी रन दे चुके थे। इसके बावजूद कप्तान ने उन पर भरोसा जताया और यही भरोसा मैच का टर्निंग पॉइंट बना।
कैसे ज़मान खान ने यादगार आखिरी ओवर डाला
ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 158 रन बनाए थे। जवाब में होबार्ट हरिकेन्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन चाहिए थे। जमान खान ने ओवर की शुरुआत डॉट बॉल से की, जिससे दबाव बढ़ गया।
इसके बाद एक सिंगल आया और फिर एक और डॉट बॉल ने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया। आखिरी दो गेंदों पर पांच रन की जरूरत थी, लेकिन जमान ने संयम नहीं खोया। एक बल्लेबाज़ कैच आउट हुआ और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन ही बन पाया। इस तरह ब्रिस्बेन हीट ने तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की और जमान खान इस जीत के नायक बन गए।
With just six runs needed off the last over…
Zaman Khan came up CLUTCH! #BBL15 pic.twitter.com/Hk3bIQ8TJI
— KFC Big Bash League (@BBL) January 14, 2026
मैच का पूरा हाल
इस मुकाबले में जमान खान के आंकड़े बहुत प्रभावशाली नहीं दिखते। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। हालांकि आखिरी ओवर की गेंदबाज़ी ने उनके पूरे स्पेल की तस्वीर बदल दी।
ब्रिस्बेन हीट की ओर से Nathan McSweeney ने 49 रन और Matt Renshaw ने 37 रन बनाए। गेंदबाज़ी में अंतिम ओवर से पहले Michael Neser और Xavier Bartlett ने अहम विकेट लेकर मैच को हीट की ओर मोड़ दिया।
होबार्ट की पारी में शुरुआत खराब रही और शुरुआती विकेट जल्दी गिर गए। बीच में कुछ साझेदारियां बनीं, लेकिन अंत में टीम दबाव नहीं झेल पाई।
जमान खान के लिए क्यों खास रही यह जीत
यह मैच जमान खान के करियर के लिए किसी रिडेम्पशन से कम नहीं था। आलोचनाओं, ट्रोलिंग और दबाव के बीच उन्होंने साबित किया कि उनका आत्मविश्वास अब भी मजबूत है। यह प्रदर्शन दिखाता है कि जमान बड़े मौकों पर खुद को संभाल सकते हैं।
BBL में अब तक सीमित सफलता मिलने के बावजूद यह ओवर उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। आने वाले मुकाबलों में जमान इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे और अपने प्रदर्शन से लगातार जवाब देना चाहेंगे।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

