Monday, July 7

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मंगलवार को उनकी महिला की श्रीलंका के खिलाफ 31 अगस्त से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए तीरख और मैच खेले जाने के स्थान की घोषणा कर दी है। जानकारी के लिए बता दें कि महिला क्रिकेट के एशियाई खेलों 2023 का हिस्सा होने की पुष्टि के कारण श्रीलंका क्रिकेट से किए गए एक निवेदन के बाद यह बदलाव किया गया है।  इसीबी के द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सफेद बॉल का दौरान अब 31 अगस्त से शुरु होगा। इसमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएंगी। ये तीनों मैच होव, चेम्सफोर्ड और डर्बी में खेले जाएंगे।

पहले होव को एक ODI मैच की मेजबानी करने के लिए निर्धारित किया गया था, फिलहाल अब यहां पर टी-20 सीरीज के पहले मैच का आयोजन होगा। ठीक ऐसे ही कैंटरबरी को भी एक ODI की मेजबानी करने के लिए निर्धारित किया गया था, लेकिन अब यहां पर सीरीज का एक भी मैच नहीं खेला जाएगा।  ये सीरीज दोनों ही देशों की महिला क्रिकेट के लिए काफी अहम सीरीज होने वाली है।

टी-20 शेड्यूल 

पहला टी-20, 31 अगस्त, होवे

दूसरा टी-20, 2 सितंबर, चेम्सफोर्ड

तीसरा टी-20, 6 सितंबर, डर्बी

वनडे शेड्यूल 

पहला वनडे, 9 सितंबर, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

दूसरा वनडे, 12 सितंबर, नॉर्थम्प्टन

तीसरा वनडे, 14 सितंबर, लीसेस्टर

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version