इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है। यहां पर भारतीय टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले खेलने के लिए गई है। अब तक टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है। वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड का भी दौरा करना है। यहां पर टीम टी-20 सीरीज खेलेगी।
इस दौरान भारतीय टीम और आयरलैंड को तीन टी-20 के मुकाबले खेलने हैं। ये सभी मुकाबले मालाहाइड में खेले जाने हैं। इससे पहले भी भारतीय टीम पिछले साल आयरलैंड के दौरे पर गई थी। उस वक्त दो मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी। इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। उस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिका पांड्या ने की थी, लेकिन अगस्त 2023 में खेले जाने वाली सीरीज में माना जा रहा है कि पांड्या कप्तान नहीं होंगे।
पिछले बार की तरह इस बार भी भारतीय टीम पूरी बदली हुई नजर आने वाली है। पिछले साल आयरलैंड सीरीज में संजू सैमसन और दीपक हुड्डा को शामिल किया गया था। दीपक सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने थे। दीपक हुड्डा ने कुल 151 रन बनाए थे। दूसरी तरफ संजू सैमसन तीसरे सबसे ज्याद रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। सैमसन ने कुल 77 रन बनाए थे और ये सिर्फ एक मैच के ही आकड़े हैं। इन सब के बाद अब आपको इस साल होने वाली टी-20 सीरीज की तारीख के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस साल आयरलैंड दौरे में कब-कब मैच खेले जाने हैं।
IND vs IRE टी-20 सीरीज शेड्यूल
पहला मैच- 18 अगस्त, मालाहाइड
दूसरा मैच- 20 अगस्त, मालाहाइड
तीसरा मैच- 23 अगस्त, मालाहाइड
ये भी पढ़ें: WFI Election: बृजभूषण सिंह व उनका बेटा कुश्ती संघ के चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।