Most Player of the Match Awards in Tests: Indian Players Who Have Won The Most Player Of The Match Awards In Tests
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए चेन्नई में पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया और इसी के साथ वह 10वीं बार यह कारनामा करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के मामलें में कई भारतीय खिलाड़ी इस लिस्ट में शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर, वीरेन्द्र सहवाग, कपिल देव और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड किस खिलाड़ी ने जीता है।
सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी:
9. जवागल श्रीनाथ – 7

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 1991 से 2002 के बीच टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेलकर 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है।
8. कपिल देव – 8

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 131 टेस्ट मैच खेलकर कुल 8 बार ये कारनामा किया है।
7. वीरेंद्र सहवाग

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 8 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। बता दें कि, उन्होंने अपने टेस्ट करियर में दो तिहरा शतक जड़े हैं।
6. अनिल कुंबले – 10

टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले ने कुल 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। भारत की तरफ से टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी अनिल कुंबले ने कुल 619 विकेट अपने नाम किए हैं।
5. विराट कोहली – 10

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का कारनामा किया है।
4. रविचंद्रन अश्विन – 10

आर अश्विन ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। यह उनका 10 अवार्ड था।
3. रविंद्र जडेजा – 10

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा सिर्फ 73 टेस्ट मैच खेलकर 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं।
2. राहुल द्रविड़ – 11

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 164 टेस्ट मैच में कुल 11 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने का कारनामा किया है।
1. सचिन तेंदुलकर – 14

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस दौरान कुल 14 बार ये अवार्ड जीता है।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की 10 सबसे खूबसूरत खिलाड़ी, तस्वीरें ऐसी कि नजरें हटाने के लिए करना पड़ेगा संघर्ष

