पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज हाल में ही खत्म हुई है। ये सीरीज काफी रोमांचक रही थी। किवी टीम पहले के दोनों मैच हारने के बाद सीरीज को 2-2 की बराबरी करने में सफल हुई थी। लेकिन इसका निर्णायक मैच बारिस की भेंट चढ़ गया था। टी-20 सीरीज के समाप्त होने के बात अब एक फिर से ये दोनों टीमें मैदान में भिड़ने को तैयार है। जीं हां, अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज में एक बार फिर से दोनों ही टीमों की नजर श्रंखला को अपने नाम करने पर होगी।

वनडे सीरीज का शेड्यूल
पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस इस सीरीज को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। हांलाकि टी-20 सीरीज में पाकिस्तानी खिलाड़ी अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों को खुश नहीं कर पाए थे। लेकिन इस सीरीज बाबर के टीम की नजर सीरीज जीतने पर होगी, तो वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम भी सीरीज अपने नाम करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। अगर बात करें मैच के शेड्यूल की तो आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 27 अप्रैल को रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद क्रमश: 29 अप्रैल, 3 मई, 5 मई और 7 मई को सीरीज के बाकी मैच खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार ये मैच शाम को 04:00 बजे से शुरु होंगे।
पाकिस्तान टीम का वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, अबदुल्लाह शफीक, हारिस रउफ, हारिस सोहेल, एहसानुल्लाह, इमाम उल हक, मोहम्म्द नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली अगा, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान मीर, शान मसूद।
न्यूजीलैंड टीम का वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड
टॉम लॉथम (कप्तान), चाड बॉवेस, कोले मैकोंची, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, हेनरी शिप्ली, ब्लेयर टिकनेर, टॉम ब्लंडेल, बेंजामिन लिस्टर, एडम मिल्ने, जेम्स नीशम, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, विल यंग।

