Top 5 Batsmen Who Have Scored The Most Runs In The Powerplay Of T20 International Cricket
टी20 एक ऐसा फॉर्मेट है जहां पर सभी खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ रन बनाना चाहते हैं, खास तौर पर पॉवरप्ले के दौरान ज्यादा से ज्यादा रन बटोरना चाहती हैं। टी20 इंटरनेशनल में क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अपनी टीम के लिए पॉवरप्ले खूब रन बनाए हैं।
बीते कुछ सालों में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में बल्लेबाजों के बल्लेबाजी करने के तरीके में बदलाव नजर आया है। टी20 प्रारूपों में अब पॉवरप्ले में तो बल्लेबाज तेजी से रन तो बनाते ही हैं लेकिन उसके बाद भी वो रुकने का नाम नहीं लेते हैं। हालाँकि, पॉवरप्ले के दौरान सिर्फ दो ही फिल्डर 30 यार्ड के बाहर होते हैं ऐसे में बल्लेबाजों को बल्लेबाजी करना और भी आसान हो जाता है। इस कड़ी में आज हम जानेंगे कि ऐसे टॉप 5 बल्लेबाज कौन हैं जिन्होंने पॉवरप्ले के दौरान सबसे अधिक रन बनाए हैं।
टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट के पॉवरप्ले के दौरान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट| Most Runs In The Powerplay Of T20 International Cricket
इविन लुईस – 62 रन

वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी इविन लुईस ने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पॉवरप्ले के दौरान उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन जड़ दिए थे। वेस्टइंडीज की टीम ने इस पॉवरप्ले में कुल 89 रन बटोरे थे। लुईस का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है।
क्विंटन डी कॉक – 64 रन

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है उन्होंने ये कारनामा साल 2023 में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए ऐतिहासिक मैच में किया था। वेस्टइंडीज के दिए गए 259 रनों का पीछा करने उतरी अफ़्रीकी टीम के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने पॉवरप्ले के दौरान अपने विस्फोटक अंदाज में मात्र 24 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन ठोक दिए थे। बता दें कि यह मुकाबला साउथ अफ्रीका ने 7 गेंद शेष रहते अपने नाम कर लिया था
कॉलिन मुनरो – 66 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए पॉवरप्ले में 66 रन जड़ दिए थे। इस मुकाबले में मुनरो के बल्ले से 53 गेंदों में शानदार 104 रन आए थे। इस लिस्ट में उनका नाम तीसरे स्थान पर आता है।
पॉल स्टर्लिंग – 67 रन

आयरलैंड के इस धाकड़ बल्लेबाज ने साल 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने इस मुकाबले के पॉवरप्ले में बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए थे, जो उनसे पहले किसी भी बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया सबसे अधिक रन था। हालाँकि, अब यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ने तोड़ दिया है।
ट्रेविस हेड – 73 रन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी और अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर ट्रेविस हेड ने पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर आ गये हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी से पूरी क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया। हेड ने इस मुकाबले में पॉवरप्ले में 73 रन ठोक डालें। जो टी20 इंटरनेशनल में पॉवरप्ले के दौरान बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।
यह भी पढ़ें:- जीते हुए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों की लिस्ट

