Monday, August 18

Unbreakable Records in Football: फुटबॉल दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है, जिसके करोड़ों-अरबों फैंस हैं। इस खेल में हर दिन कई सारे रिकॉर्ड बनते एवं टूटते हैं। रोनाल्डो और मेसी जैसे दिग्गज खिलाड़ी लगभग हर मैच में रिकार्ड्स की झड़ी लगाते हुए नजर आते हैं। उनके द्वारा बनाए गए कई सारे रिकार्ड्स कई सालों तक अटूट रहने वाले हैं।

हालाँकि, यह कहा जाता है कि खेल में ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है जो हमेशा अटूट रहे, लेकिन कुछ रिकार्ड्स ऐसे भी हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है। इसीलिए, यहाँ हम आपको फुटबॉल इतिहास के उन 5 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन हैं।

फुटबॉल इतिहास के वो 5 रिकार्ड्स जिन्हें तोड़ना है लगभग नामुमकिन – Unbreakable Records in Football

5. एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा गोल – जस्ट फॉनटेन (13)

Most Goals in Single World Cup Just Fontaine who scored 13 goals in WC 1958, Unbreakable Records in Football
French player Just Fontaine who scored 13 goals in WC 1958 | Unbreakable Records in Football/ © Getty Images

वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल लगाने का रिकॉर्ड जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़ के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2002, 2006, 2010 और 2014 के फीफा वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 24 मैचों में 16 गोल दागे हैं। हालाँकि, एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड फ्रांस के जस्ट फॉनटेन के नाम दर्ज है।

फॉनटेन ने 1958 के फुटबॉल वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 13 गोल दागे थे। बता दें कि, फॉनटेन वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में लियोनेल मेसी (26 मैचों में 13 गोल) के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर भी हैं।

4. गोलकीपर के रूप में सबसे ज्यादा गोल – रोजेरियो सेनी (131)

Most Goals By Goalkeeper Rogerio Ceni
Most Goals By Goalkeeper – Rogerio Ceni| Unbreakable Records in Football/ © Getty Images

बतौर गोलकीपर सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर रोजेरियो सेनी के नाम दर्ज है। सेनी ने अपने करियर में साइनॉप और साओ पाउलो की ओर से 1197 मैच खेलते हुए 131 गोल लगाए थे।

यह भी बता दें कि, उन्होंने अपने करियर में ब्राजील और साइनॉप की ओर से क्रमशः 17 और 12 मुकाबले खेले थे, लेकिन उनके लिए एक भी गोल नहीं लगा सके थे। सेनी के नाम बतौर गोलकीपर किसी एक क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है।

3. लगातार 5 यूरोपियन कप – रियल मेड्रिड (1955-1960)

Real Madrid Won 5 European Cups in a row from 1955 to 1960, Unbreakable Records in Football
Real Madrid Won 5 European Cups in a row from 1955 to 1960| Unbreakable Records in Football/ © Getty Images

लगातार 5 बार यूरोपियन कप जीतना किसी भी क्लब के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है और आज के प्रतिस्पर्धी फुटबॉल को देखते हुए यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है कि यह रिकॉर्ड तोड़ना अब लगभग नामुमकिन है। बता दें कि, रियल मेड्रिड ने 1955 से लेकर 1960 तक लगातार 5 बार यूरोपियन कप जीता था।

2. एक फुटबॉल मैच में सबसे ज्यादा दर्शक – उरूग्वे vs ब्राजील, वर्ल्ड कप 1950 फाइनल  (1,73,850)

Highest number of spectators in a football match - Uruguay vs Brazil, World Cup 1950 Final, Unbreakable Records in Football
Highest number of spectators in a football match – Uruguay vs Brazil, World Cup 1950 Final | Unbreakable Records in Football/ © Getty Images

फीफा वर्ल्ड कप 1950 के फाइनल मुकाबले के नाम एक फुटबॉल मैच में सबसे ज्यादा दर्शक उपस्थित होने का रिकॉर्ड दर्ज है। उरूग्वे और ब्राजील के बीच खेले गए उस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने हुए 1,73,850 दर्शक स्टेडियम में इकठ्ठा हुए थे, जो कि एक आधिकारिक आंकड़ा है। हालाँकि, कुछ अनाधिकारिक आंकड़े यह भी बताते हैं कि उस फाइनल मैच को देखने के लिए 2 लाख 10 हजार दर्शक आए थे। बता दें कि, उस वर्ल्ड कप फाइनल में उरूग्वे ने ब्राजील के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी।

1. एक प्रीमियर लीग सीजन में सबसे कम जीत – डर्बी काउंटी (2007-08)

Fewest wins in a Premier League season – Derby County (2007–08), Unbreakable Records in Football
Fewest wins in a Premier League season – Derby County (2007–08) | Unbreakable Records in Football/ © Getty Images

एक प्रीमियर लीग सीजन में सबसे कम मैचों में जीत हासिल करने का शर्मनाक रिकॉर्ड डर्बी काउंटी के नाम दर्ज है। डर्बी ने प्रीमियर लीग 2007-08 सीजन में 38 मैचों में से 29 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि सिर्फ एक जीत (न्यूकैसल) हासिल हुई थी। उन्होंने उस सीजन  20 गोल लगाए थे, जबकि 89 गोल खर्च किए थे। डर्बी काउंटी ने वह सीजन 11 प्वॉइंट्स के साथ समाप्त किया था, जो किसी टीम का प्रीमियर लीग के किसी एक सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन है।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version