स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के फैंस के लिए एक खुश करने वाली खबर आ रही है। दरअसल, पिछले कुछ समय से इस स्टार खिलाड़ी के उनकी फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मन की खबरें तूल पकड़ रही थी। इसके बाद माना जा रहा था कि अब लियोनेट मेसी उस क्लब का हिस्सा बन सकते हैं, जिसके लिए पेले और डेविड बेकहम जैसे दिग्गज फुटबॉलर खेला करते थे। इसके अलावा खबरों का बाजार इसके लिए भी गर्म था कि मेसी साऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से डील कर रहे हैं। या फिर उनका पुराना फुटबॉल क्लब बार्सिलोना उनको वापस बुला सकता है। लेकिन अब ऐसे कुछ होते हुए नहीं दिखाई दे रहा। जो जानकारी सामने आ रही है उससे कुछ मेसी फैंस नाराज तो हो सकते हैं, लेकिन अमेरिकी फैंस निश्चित ही सुखद अनुभव महसूस करेंगे।
इस क्लब की जर्सी में दिखेंगे मेसी
अब मेसी के इन क्लबों के साथ जुड़ने वाली खबरों पर ब्रेक लग गया है। दरअसल, बीते बुधवार को नॉर्थ अमेरिका के फुटबॉल क्लब इंटर मियामी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद साफ हो गया है कि मेसी की बार्सिलोना या किसी अन्य क्लब के साथ डील फाइनल नहीं हुई है। लेकिन इंटर मियामी ने मेसी को लेकर बाजी मार ली है। जिसका मतलब हुआ कि अब अर्जेंटीना का ये स्टार खिलाड़ी अब इंटर मियामी की जर्सी में नजर आने वाला है। हांलाकि एजेंसी ने तो इस खबर की पुष्टी कर दी है, लेकिन मैसी की तरफ से अभी तक इसके लिए कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
Lionel Messi has set his priorities 😤 pic.twitter.com/DjjQxQJsug
— Troll Football (@Troll_Fotballl) June 7, 2023
मियामी के मेसी से पहले खेल चुके हैं ये महान खिलाड़ी
अमेरिका के फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के लिए अब मेसी का खेलना अमेरिकी फैंस के लिए खुशखबरी है। लेकिन क्या आप जानेत हैं मेसी से पहले इस क्लब के लिए कौन-कौन से दिग्गज खेल चुके हैं? इस क्लब के लिए पेले, बेकहम और थिहरी जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपना जलावा बिखेर चुके हैं।