Copa America 2024: कोपा अमेरिका 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने कनाडा को 2-0 से हरा दिया है। इसी के साथ ही अब अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2024 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कोपा अमेरिका 2024 के इस सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना टीम के लिए पहला गोल जूलियन अल्वारेज़ ने 22वें मिनट में किया।
Copa America 2024 जबकी इस सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना टीम के लिए दूसरा गोल लियोनेल मेसी ने खेल के 51वें मिनट में एन्जो फर्नांडीज के शॉट को गोल में भेज कर किया। इस मुकाबले में तब लियोनेल मेसी के सामने कनाडा के गोलकीपर मैक्सिम क्रेप्यू थे। लेकिन अर्जेंटीना के इस स्टार फुटबॉलर के आगे कनाडा के गोलकीपर मैक्सिम क्रेप्यू की एक भी नहीं चली।
Copa America 2024 इसी के साथ अब लियोनेल मेसी ने अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए अपने पिछले 25 मुकाबलों में कुल 28 गोल किए है। अभी तक लियोनेल मेसी कोपा अमेरिका में कुल 14 गोल कर चुके हैं। जो कि रिकॉर्ड से तीन गोल कम है।
Copa America 2024 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में लियोनेल मेसी से ज्यादा गोल केवल पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम पर दर्ज हैं। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अभी तक कुल 130 गोल किए है। इसके अलावा ईरान के फुटबॉल खिलाड़ी अल देई के नाम भी साल 1993 से लेकर साल 2006 तक 108 या 109 गोल दर्ज है।
Copa America 2024 क्यूंकि साल 2000 में इक्वाडोर के खिलाफ किए गए ईरान के फुटबॉल खिलाड़ी अल देई के गोल को लेकर अभी भी विवाद बना हुआ है। क्यूंकि इस मैच में अंतरराष्ट्रीय दर्जे को लेकर मतभेद हैं। अब अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने सेमीफाइनल में यह जीत अपने स्वतंत्रता दिवस पर हासिल की है।
Copa America 2024 पिछले 10 मैचों से अजेय है अर्जेंटीना की टीम :-
Copa America 2024 अब अर्जेंटीना का अजेय रहने का अभियान भी 10 मैचों तक पहुंच गया है। वहीं अब दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला उरुग्वे और कोलंबिया के बीच होने वाला है। जो भी टीम इस दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करेगी। उसको अर्जेंटीना के साथ भिड़ना पड़ेगा। तभी तो अर्जेंटीना रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में उरुग्वे या कोलंबिया को हराकर रिकॉर्ड 16वां कोपा अमेरिका का खिताब जीतने की कोशिश करेगा।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा से भी आगे निकले बुमराह जमाया मेंस अवार्ड पर कब्जा, वुमेंस में इस खिलाड़ी के नाम रहा ICC अवार्ड
2 Comments
Pingback: Team India New Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच बने गौतम गंभीर, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान - Sports Digest - Hindi
Pingback: France vs Spain Euro Cup 2024: 12 साल के इंतजार के बाद स्पेन