Durand Cup 2025: 134वें डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जमशेदपुर एफसी ने भारतीय सेना पर 1-0 से जीत दर्ज कर ली है। इसके अलावा यह जमशेदपुर एफसी की लगातार दूसरी जीत है। इसके चलते हुए अब जमशेदपुर एफसी की टीम दो मैच में छह अंकों के साथ इस ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। इसके चलते हुए अब वह नॉकआउट चरण में जगह बनाने के काफी करीब है।
जमशेदपुर एफसी ने जीता लगातार दूसरा मैच :-
134वें डूरंड कप फुटबाल टूर्नामेंट के ग्रुप सी में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए जमशेदपुर एफसी ने भारतीय सेना पर 1-0 से जीत दर्ज कर ली है। उनकी टीम के लिए यह विजयी गोल मैच के दूसरे हाफ में सनन मोहम्मद के द्वारा आया। इसके अलावा यह जमशेदपुर एफसी की टीम की दूसरी लगातार जीत भी है।इसके चलते हुए यह टीम अब नॉकआउट चरण में जगह बनाने के भी काफी करीब पहुंच गई है। वहीं इस मैच के पहले हाफ में खेलते हुए भारतीय सेना ने अपना दबदबा बनाए रखा था।

इस टीम ने तब कुछ अच्छे मौके बनाए थे, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई। इसके बाद जमशेदपुर की टीम ने मैच का एकमात्र गोल 52वें मिनट में किया था। जब जमशेदपुर के खिलाड़ी सनन मोहम्मद ने सयाद बिन अब्दुल कादिर को छकाते हुए गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया था। इसके बाद जमशेदपुर की टीम ने खेल पर अपना नियंत्रण बनाए रखा और भारतीय सेना को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया।
शिलांग लाजोंग ने रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया :-
इसके अलावा ग्रुप-ई के एक मैच में शिलांग लाजोंग एफसी ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हरा दिया है। इसके अलावा मेघालय स्थित इन दोनों क्लबों के बीच इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थे।

इसके चलते हुए शिलांग लाजोंग ने बेहतर तालमेल और आक्रामक तेवर के दम पर इस टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। क्यूंकि इससे पहले उन्होंने मलयेशिया आर्म्ड फोर्सेज एफटी को 6-0 से हराया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।