Lionel Messi: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर Lionel Messi का नाम दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में लिया जाता है। अब इसी बीच लियोनल मेसी ने यह घोषणा की है कि वह पेरिस ओलंपिक 2024 में अर्जेंटीना की टीम के लिए नहीं खेल पाएंगे। इस बार अर्जेंटीना के लिए इस पेरिस ओलंपिक 2024 में नहीं खेलने को लेकर उन्होंने बताया कि अब उनकी उम्र बढ़ रही है और उनके व्यस्त कार्यक्रम को लेकर वो नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा कि अब वह प्रत्येक टूर्नामेंट नहीं खेल सकते है।
अभी लियोनेल मेसी कोपा अमेरिका के ख़िताब को बचाने की तैयारी में लगे गए है। कोपा अमेरिका टूर्नामेंट का आयोजन 20 जून से 14 जुलाई के बीच संयुक्त राज्य अमेरिका में होना है। अगर इस बार मेसी अर्जेंटीना के लिए पेरिस ओलंपिक में नहीं खेलते है तो यह निश्चित तौर पर अर्जेंटीना के लिए एक बहुत बड़ा झटका हो सकता है।

इसको लेकर अब सभी अर्जेंटीना के फैंस के बीच काफी टेंशन का माहौल बना हुआ है। लेकिन मेसी ने इस बात की घोषणा तब की है जब अर्जेंटीना को पेरिस ओलंपिक 2024 में खेलना है। इससे तो अर्जेंटीना का पेरिस ओलंपिक 2024 में फुटबॉल के खिताब को जीत पाना आसान नहीं होगा।
Lionel Messi लियोनेल मेसी ने दिया बयान :-
मेसी ने बयान में कहा है कि , “मैंने इसके लिए माशचेरानो (जो अर्जेंटीना के अंडर-23 कोच है ) से बात की है। उन्होंने कहा ही कि अभी मैं ओलंपिक के बारे में नहीं सोचना चाहता हूँ।अभी वह केवल कोपा अमेरिका कप में खेलना चाहते है। इससे आगे उन्होंने कहा कि अब उनकी ऐसी उम्र नहीं है कि वो हर टूर्नामेंट में शामिल हो सके। “

उन्होंने इससे आगे कहा कि , “इस तरह का निर्णय लेना मेरे लिए काफी कठिन था , लेकिन अपने करियर और बढ़ती उम्र को लेकर मैंने ऐसा फैसला लिया है। ऐसा करके ही मैं अपने शरीर और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रख पाऊंगा। एक बात और कोपा अमेरिका कप के बाद मुझे अपने क्लब इंटर मियामी के लिए भी खेलना है। तभी तो इतने लम्बे समय तक मैं इस खेल से दूर नहीं रह सकता हूँ।”
Lionel Messi अर्जेंटीना के कोच जेवियर माशचेरानो ने किया समर्थन :-

लियोनेल मेसी के इस फैसले का अर्जेंटीना के अंडर-23 कोच जेवियर माशचेरानो ने भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि, “हम मेसी के इस निर्णय को समझ सकते है। हम उनका बहुत ही सम्मान करते है। लियोनेल मेसी विश्व के एक महान खिलाड़ी है। उनके द्वारा फुटबॉल में हमारे लिए किया गया योगदान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है। हमको उनकी कमी इस पेरिस ओलंपिक 2024 में जरूर खलेगी। लेकिन हम उनके इस फैसले का काफी सम्मान करते है।”
Lionel Messi इंटर मियामी फुटबॉल क्लब से खेलते हुए करियर खत्म करेंगे मेसी :-
Lionel Messi ने अपने फुटबॉल करियर के अंत को लेकर कहा कि वह अपने फुटबॉल करियर का अंत अपने मौजूदा फुटबॉल क्लब इंटर मियामी में रहते हुए ही करना चाहते है। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि अपने फुटबॉल के करियर को खत्म करने के बाद वो क्या करने वाले है। मेसी का फुटबॉल क्लब इंटर मियामी के साथ अनुबंध साल 2025 तक का है।

Lionel Messi वहीं इंटर मियामी फुटबॉल क्लब मेजर लीग सॉकर का भी हिस्सा है। उन्होंने अपने कॉन्ट्रैक्ट को इससे आगे बढ़ाएंगे या नहीं इसको लेकर कोई भी जानकारी हमें नहीं दी है। अब माना यही जा रहा है कि साल 2025 मेसी के करियर का आखिरी साल हो सकता है। दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपनी कप्तानी में साल 2022 में अर्जेंटीना को फीफा विश्व कप का खिताब भी दिलाया था।
ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने पीएनजी को 7 विकेट से हराया, न्यूजीलैंड की टीम हुई इस विश्व कप से बाहर
1 Comment
Pingback: World Junior Chess Championship: 18 साल की दिव्या देशमुख बनीं विश्व जूनियर चेस चैंपियन , हासिल किए 10 अंक - Sports Digest - Hindi