Thomas Muller: यूरो 2024 के समापन के बाद जर्मनी के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी थॉमस मुलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। थॉमस मुलर ने राष्ट्रीय टीम के लिए कुल 131 मैच खेलते हुए कुल 45 गोल किए और 2014 में विश्व कप भी जीता था। मुलर ने अपने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि, मैंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 131 मैच खेलते हुए कुल 45 गोल किए है।

Thomas Muller अब मैं फुटबॉल को अलविदा कह रहा हूं। मुझको हमेशा ही अपने देश के लिए खेलने पर गर्व होगा। यहां पर मैं सभी देशवासियों का धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं 2026 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए एक प्रशंसक के रूप में सदा हाजिर रहूँगा, लेकिन अब मैं मैदान पर एक खिलाड़ी के रूप में नहीं रहूँगा।
Thomas Muller मार्च 2010 में किया अंतरराष्ट्रीय पदार्पण :-

Thomas Muller थॉमस मुलर ने मार्च 2010 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इसके अलावा थॉमस मुलर ने साल 2010 के फीफा विश्व कप में भी पांच गोल किए थे। जिसके लिए उनको गोल्डन बूट और फीफा यंग प्लेयर अवार्ड मिला था। इसके अलावा थॉमस मुलर साल 2014 के विश्व कप विजेता टीम जर्मनी का हिस्सा भी थे। जिसमें ग्रुप चरण में पुर्तगाल के खिलाफ उन्होंने हैट्रिक सहित पांच गोल किए थे।

Thomas Muller जर्मनी के सबसे बड़े खेल क्लब बेयर्न म्यूनिख का यह खिलाड़ी इस गर्मी की यूरोपीय चैम्पियनशिप में मुख्य रूप से एक विकल्प था। मुलर ने दो मैचों में 56 मिनट खेले थे। इस बार इस यूरो कप में मेजबान जर्मनी को स्पेन की टीम ने अतिरिक्त समय में 2-1 से हराकर अंतिम आठ के मुकाबले में बाहर कर दिया था। इसी के साथ अब रविवार को खेले गए यूरो कप 2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड की टीम को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें: स्विट्जरलैंड के स्टार जेरदान ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर
1 Comment
Pingback: Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, जैक फ्रेजर समेत इन युवा