FIFA World Cup 2026: फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने 11 जून से 19 जुलाई तक चलने वाले पुरुष फुटबॉल विश्व कप में सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट के लिए ‘टिकटॉक’ को अपना प्रमुख प्लेटफॉर्म चुना है। इसके अलावा फीफा ने इस करार की कीमत, निविदा प्रक्रिया या अन्य प्रतिस्पर्धी बोलीदाताओं का विवरण अभी साझा नहीं किया है। वहीं इससे पहले साल 2022 कतर विश्व कप में ‘यूट्यूब’ का एक सीमित प्रायोजन समझौता हुआ था जिसमें क्रिएटर्स को विशेष अनुमति मिली थी।
फीफा का वीडियो कंटेंट पार्टनर बना टिकटॉक :-
फुटबॉल की संचालन संस्था फीफा ने पुरुष फुटबॉल विश्व कप में सोशल मीडिया पर वीडियो कंटेंट के लिए ‘टिकटॉक’ को अपना प्रमुख प्लेटफॉर्म चुना है। वहीं इस बार यह टूर्नामेंट आगामी 11 जून से 19 जुलाई तक चलने वाला है। वहीं अब इस साझेदारी के अंतर्गत ‘कंटेंट क्रिएटर्स’ को 48 टीम वाले विश्व कप में विशेष अनुमति मिलेगी।

जबकि इस बार यह मेगा फुटबॉल टूर्नामेंट 16 शहरों में आयोजित होने वाला है। वहीं इनमें अमेरिका के 11, मेक्सिको के तीन और कनाडा के दो शहर शामिल हैं। इसके अलावा अभी फीफा ने अपने इस करार की कीमत, निविदा प्रक्रिया या अन्य प्रतिस्पर्धी बोलीदाताओं का विवरण साझा नहीं किया है। जबकि इससे पहले साल 2022 कतर विश्व कप में ‘यूट्यूब’ का एक सीमित प्रायोजन समझौता हुआ था जिसमें क्रिएटर्स को विशेष अनुमति मिली थी।
फ्रांस और क्रोएशिया से मैत्री मैच खेलेगा ब्राजील :-
इस साल होने वाले विश्व कप की तैयारी के अंतर्गत ब्राजील की फुटबॉल टीम अमेरिका में फ्रांस और क्रोएशिया के खिलाफ मैत्री मैच भी खेलने वाली है। जबकि पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील 11 जून से 19 जुलाई के बीच होने वाले विश्व कप में अपने अभियान की शुरूआत 13 जून को मोरक्को के खिलाफ मैच को खेलकर करने वाली है। इसके बाद फिर ब्राजील का सामना छह दिन बाद फिलेडेल्फिया में हैती से होगा। जबकि ब्राजील 24 जून को फ्लोरिडा के मियामी गार्डन्स में स्कॉटलैंड के खिलाफ ग्रुप चरण का समापन करेगी।

इसके चलते हुए अब प्रमोटरों ने घोषणा की है कि ब्राजील की टीम 26 मार्च को मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में फ्रांस से अपना मैच खेलेगी। इसके अलावा क्रोएशिया 26 मार्च को ऑरलैंडो में कोलंबिया से अपना मैच खेलेगा और कोलंबिया 29 मार्च को मैरीलैंड के लैंडोवर में फ्रांस का सामना करने वाला है। वहीं इन मैत्री मुकाबलों का आयोजन यूनीफाइड इवेंट्स, फ्लोरिडा सिट्रस स्पोर्ट्स, पिच इंटरनेशनल, लायंस स्पोर्ट्स एंड मीडिया और कार्डेनास मीडिया नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

