Thursday, January 22

AIFF-ISL: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग के 2025-26 सत्र की शुरुआत की तारीख अगले सप्ताह घोषित कर दी जाएंगी। इसके चलते हुए अब अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आईएसएल के आगामी सत्र की तारीख पर अपना फैसला कर लिया है। वहीं अब इसके बाद एआईएफएफ अगले सप्ताह इसका एलान कर देगा।

अगले सप्ताह होगा आईएसएल की तारीखों का ऐलान :-

इसके चलते हुए अब अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि इंडियन सुपर लीग के 2025-26 सत्र की शुरुआत की तारीख अगले सप्ताह घोषित कर दी जाएगी। इसके अलावा अब यह घोषणा उस समन्वय समिति की रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद की जाएगी जिसे इस मामले की समीक्षा के लिए गठित किया गया था।

Indian Super League Trophy
Indian Super League Trophy

इससे पहले बीते शनिवार को एआईएफएफ ने आपात समिति की बैठक के बाद कहा है कि शीर्ष स्तरीय लीग का आयोजन किया जाएगा। लेकिन क्लबों ने पहले कुछ मुद्दे उठाए थे। इसके अलावा अब यह भी पता चला है कि एआईएफएफ आईएसएल की शुरुआत 15 फरवरी से करने का प्रस्ताव रख सकता है। वहीं अब 2025-26 सत्र में देरी पूर्व व्यावसायिक अधिकार धारक एफएसडीएल के साथ मास्टर राइट्स एग्रीमेंट (एमआरए) आठ दिसंबर को समाप्त होने के कारण हुई है।

Indian Super League match
Indian Super League match

इसके अलावा अब एआईएफएफ ने एक बयान में कहा है कि, “एआईएफएफ की आपात समिति ने एआईएफएफ-आईएसएल समन्वय समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर विचार किया और उसे संज्ञान में लिया है। जबकि इस बार समन्वय समिति से अनुरोध किया गया था कि वह दो जनवरी 2025 तक अपनी रिपोर्ट एआईएफएफ सचिवालय को सौंप दे, जिसका विधिवत पालन किया गया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version