बीते कुछ साल ईगेमिंग भारत के लिहाज से काफी अच्छे रहे हैं। बता दें कि मोबाईल डेटा व एनालिटिक्स प्रोवाडडर ‘एनी’ द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार, इसका कुल राजस्व 100 बिलियन डालर को पार करने के करीब था। जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त कोरोना महामाह का दौर था, फिर भी ईगेमिंग के कारोबार ने दिन-प्रतिदिन वृद्धि की। वर्तमान समय में भारतीय बाजार डाउनलोड की दुनिया का सबसे बड़ा बाजार माना जाता है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत में एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के द्वारा खेले गए ऐसे गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा बार खेले गए हो।
PUBG Mobile
वर्तमान समय में भारत में PUBG प्रत्यक्ष रूप से बेन हैं। जिसके बाद भी कई लोगों ने इसे वीपीएन की मदद से खेला और ये बाद इस बात को साबित करती है कि PUBG Mobile की हिंदुस्तान में कितनी लोकप्रियता है। इसी कारण कंपनी ने इसके भारतीय अवतार BGMI को लांच किया। इस गेम बैटल रॉयल मोड में अधिकतम 100 लोगों के एक साथ खेलने की अनुमति होती है।
Honour of Kings
इस वक्त Honour of Kings नाम के मोबाइल गेमिंग एप ने PUBG की लोकप्रियता में कमी ला दी है। पबजी के बेन होने के बाद अब लोग इसी गेम को खेलना पसंद करते हैं। इस खेल के इंटरनेशनल वर्जन को एरीना ऑफ वेलोर भी कहा जाता है। बता दें कि ये एक ऑनलाइन बैटल एरीन गेम है।
Among Us
इनरस्लोथ द्वारा विकसित किए गए गेम Among us में 4 से 10 खिलाड़ी को खेलने की अनुमति होती है। इस खेल का पूरा कॉन्सेप्ट ये है कि कि एक अंतरिक्ष यान में 10 चालक होते हैं जो कि वहां पर फंस जाते हैं और इ्न्हीं के बीच आपस के खिलाड़ियों की पहचान कर अपने आप को व सदस्यों को बचाना होता है।
Free Fire
फ्री फायर वर्तमान समय में एक लोकप्रिय गेम है। यह सर्वाइकल शूटर गेम की तरह होता है। Free Fire 10 मिनट के गेम प्ले के साथ आता है।
2 Comments
Pingback: These new updates will be available in Spider Man 2 in March 2024
Pingback: KKR vs DC, IPL 2024: Delhi captain Rishabh Pant upset over the defeat by Kolkata Knight Riders, blames the defeat on the batsmen.