Junior Hockey World Cup: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के नौवें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन मुकाबले में गुरूवार को जापान को 1-0 से हरा दिया है। इसके अलावा चिली पूल चरण में भारत और स्विटजरलैंड के बाद पूल बी में तीसरे स्थान पर रही थी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने जवाबी हमलों में जॉनी हिबिट स्टर्च के गोल के दम पर फिर 3-1 से बढत बना ली थी।
ऑस्ट्रेलिया ने जापान को हराया :-
खेल के 56वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर किये गए इयान ग्रोबेलार के गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया की जूनियर हॉकी टीम ने जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के नौवें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन मुकाबले में बीते दिन गुरुवार को जापान को 1-0 से हरा दिया है। वहीं इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम जूनियर स्तर पर विश्व कप में अपनी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई है।

इसके चलते हुए ही यह टीम इस बार क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह भी नहीं बना पाई है। इसके अलावा तीन बार के ओलंपिक पदक विजेता रहे ऑस्ट्रेलियाई कोच जे स्टासी की टीम को जापान ने आखिरी पांच मिनट बचने तक गोलरहित बराबरी पर रोके रखा था। लेकिन इसके बाद चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान ने गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
लेकिन इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने चिली को 3-1 से और आयरलैंड की टीम ने स्विटजरलैंड को 5-2 से हराया था। वहीं मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में इंग्लैंड की टीम के लिए काडेन ड्रेसे ने तेरहवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर पहला गोल किया था। जबकि कप्तान मैक्स एंडरसन ने दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में फील्ड गोल करके अपनी बढत को दोगुना कर दिया था।

लेकिन इसके चार मिनट बाद ही चिली की टीम के लिए जेवियर वर्गास ने बेहतरीन फील्ड गोल करके इस अंतर को कम कर दिया था। इसके बाद हालांकि इंग्लैंड की टीम ने जवाबी हमलों में जॉनी हिबिट स्टर्च के गोल के दम पर फिर से 3-1 से अपनी बढ़त बना ली थी। इसके चलते हुए खेल के हाफटाइम तक यही स्कोर रहा था। इसके बाद अंतिम दोनों क्वार्टर में दोनों टीमों ने कई प्रयास किए थे लेकिन एक भी गोल नहीं हो सका था।
द.अफ्रीका ने मलेशिया को दी मात :-
दक्षिण अफ्रीका की जूनियर हॉकेट टीम ने जेडन ब्रूकर के दो गोलों की मदद से मलेशिया को नौंवें से 16वें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में 3-1 से हरा दिया है। वहीं इस मैच में चारों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर ही हुए थे। इस मैच में ब्रूकर ने खेल के 18वें और 39वें मिनट में गोल दागे थे। जबकि तीसरा गोल रोस मोंटगोमेरी ने 58वें मिनट में किया था। इसके अलावा मलेशिया की टीम के लिए एकमात्र गोल मैट अकील ने खेल के 48वें मिनट में किया था।

इसके अलावा मदुरै में 17वें से 24वें स्थान के क्लासिफिकेशन मैचों में बांग्लादेश ने ओमान को 13-0 से, कोरिया ने मिस्र को 6-3 से, चीन ने कनाडा को 3-2 से हराया है। जबकि आस्ट्रिया ने नामीबिया को शूटआउट में 2 -0 से हराया है। क्यूंकि खेल के निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थी। इसके बाद मैच पेनल्टी शूटआउट में गया था। इस शूटआउट में आस्ट्रिया के लिये बेनेडिक्ट मेसेल और एंडोर लोसोंकी ने गोल किए थे। लेकिन नामीबिया की तरफ से एक भी गोल नहीं हो सका था। वहीं अब चेन्नई में आज शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना बेल्जियम से, स्पेन की टक्कर न्यूजीलैंड से, फ्रांस का सामना जर्मनी से और नीदरलैंड का अर्जेंटीना से मैच होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

