FIH Pro League: भारतीय महिला हॉकी टीम को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीदरलैंड की हॉकी टीम ने 4-2 से हरा दिया है। इस मैच में नीदरलैंड के लिए एम्मा रीजन (सातवें मिनट), फेलिस एल्बर्स (34वें, 47वें मिनट) और फे वैन डेर एल्स्ट (40वें मिनट) ने गोल करते हुए जीत हासिल की।
जबकि भारतीय महिला हॉकी टीम के लिए दोनों गोल उदिता ने (18वें और 42वें मिनट) में पेनल्टी कॉर्नर पर किए थे। इस समय एफआईएच प्रो लीग में पुरुष और महिलाओं के मुकाबले खेले जा रहे हैं। महिलाओं के एक मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को नीदरलैंड के हाथों 2-4 से हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच में खेलते हुए भारतीय टीम को गोल करने के काफी बेहतर मौके मिले थे। भारतीय टीम को इस पूरे मैच में कुल 13 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। इनमें से भारतीय टीम केवल 2 पर ही गोल कर सकी थी। जबकि नीदरलैंड को सिर्फ तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। लेकिन भारतीय टीम इन मौकों का फायदा नहीं उठा पाई।
भारतीय खिलाड़ी सविता का 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच :-
इसके अलावा नीदरलैंड की महिला हॉकी टीम ने शुरू से ही मैच में अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया। उसने अपने मौकों को बखूबी भुनाया। इस मैच में उसके लिए खिलाड़ी एम्मा रीजन (सातवें मिनट), फेलिस एल्बर्स (34वें, 47वें मिनट) और फे वैन डेर एल्स्ट (40वें मिनट) ने गोल दागे।
इसके अलावा भारत के लिए दोनों गोल उदिता ने (18वें और 42वें मिनट) में पेनल्टी कॉर्नर पर किए। जबकि यह मैच भारत की अनुभवी गोलकीपर और पूर्व कप्तान सविता पूनिया का 300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भी था। इस मैच में रीजन ने सातवें ही मिनट में रिवर्स हिट से उनको छकाते हुए गोल कर दिया। इसके बाद भारतीय टीम ने जल्द ही लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, परन्तु भारतीय टीम इनको गोल में तब्दील नहीं कर पाई।
इसके बाद खेल के दूसरे क्वार्टर में भी भारत की खिलाड़ियों ने अपनी तेजी बनाए रखते हुए फिर से दो और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। इनमें से दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर भारत की उदिता ने गोल कर दिया। इसके बाद नीदरलैंड ने 25वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। लेकिन भारतीय हॉकी टीम ने उसको सफल नहीं होने दिया।
इसके बाद छोर बदलने के चार मिनट बाद एल्बर्स ने ढीली गेंद पर कुछ भारतीय डिफेंडरों को चकमा देते हुए दूसरी भारतीय गोलकीपर बीचू देवी खारीबाम को पीछे छोड़ते हुए एक बेहतरीन रिवर्स हिट के साथ गोल करके नीदरलैंड को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके बाद फिर अन्य डच खिलाड़ी वैन डेर एल्स्ट ने मैदानी गोल करते हुए अपनी टीम को मजबूत बढ़त दिला दी।
जबकि भारतीय खिलाडी उदिता ने 42वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर इस अंतर को कम कर दिया। इसके बाद फिर डच खिलाड़ी एल्बर्स ने 47वें मिनट में एक और बेहतरीन मैदानी गोल करते हुए नीदरलैंड की जीत को पक्का कर दिया। इसके अलावा यह उनका दूसरा गोल भी था। वहीं अब भारत की टीम आज रिटर्न लेग मैच में फिर से नीदरलैंड से मैच खेलने वाला है। इस मैच में वह जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।