Hockey: भारत ए पुरुष हॉकी टीम को यूरोपीय दौरे में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। इसके चलते हुए भारत ए पुरुष हॉकी टीम को इंग्लैंड की ए पुरुष हॉकी टीम के खिलाफ 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है।
भारत ए पुरुष हॉकी टीम की लगातार दूसरी हार :-
भारत ए पुरुष हॉकी टीम को यूरोपीय दौरे में लगातार दूसरी हार मिली है। भारत का यह मैच वैगनर स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम के साथ खेला गया था। इस मैच में भारतीय ए टीम के लिए युवा भारतीय फॉरवर्ड मनिंदर सिंह और उत्तम सिंह के गोल करने के बावजूद यह टीम एक करीबी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम से हार गई।

इंग्लैंड की टीम इस समय पांचवें नंबर है। वहीं अब इस मैच में हार के बाद भारत ए के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा है कि, “इस यूरोपीय दौरे पर शुरुआत में हमें तीन अच्छी जीत मिलीं और अब दो काफी करीबी हार मिली है। इस बीच हमें यह भी पता था कि जैसे-जैसे यह दौरा आगे बढ़ेगा, हमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और टीमों का सामना करना पड़ेगा।

इसके चलते हुए अब हम आने वाले हर मैच को उसके पलों के हिसाब से ले रहे हैं और आगे बढ़ते हुए उससे काफी कुछ सीख रहे हैं। वहीं हमारे पास अभी भी दो बेहतरीन टीमों के खिलाफ तीन मैच बाकी हैं। इन मैचों को लेकर अब हम काफी उत्सुक हैं।”
इसके बाद अब भारतीय ए पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को 15:30 IST पर बेल्जियम टीम के खिलाफ खेलने के लिए एंटवर्पेन रवाना होगी। इसके बाद हम 18 जुलाई और 20 जुलाई को नीदरलैंड के खिलाफ अपने अंतिम दो मैचों के लिए आइंडहोवन जाएंगे और उसके बाद भारत वापस लौटेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।