Dabang Delhi KC Full Squad: प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत से ही दबंग दिल्ली की टीम खेल रही है। इस लीग में खेलते हुए दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने साल 2014 से काफी संघर्ष किया है। लेकिन धीरे-धीरे यह टीम लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक बन गई है। तभी तो दबंग दिल्ली की टीम ने साल 2019 के सीजन में अपना पहला और अब तक का एकमात्र प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता था।

बेंगलुरु बुल्स को हराकर जीता था पहला खिताब :-

साल 2019 में दबंग दिल्ली की टीम ने इसके सातवें सीजन में बेंगलुरु बुल्स की टीम को फाइनल में हराकर अपना पहला प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीता था।

Dabang Delhi team

उस समय दिल्ली की टीम ने यह जीत नवीन कुमार जैसे स्टार रेडर और अपने मजबूत डिफेंस के दम पर हासिल की थी। क्यूंकि इस स्टार रेडर नवीन ने तब उस सीजन में सुपर 10 की झड़ी लगी थी। लेकिन अब यह तूफानी रेडर दबंग दिल्ली के साथ नहीं है।

दिल्ली ने आशु मलिक पर किया FBM का उपयोग :-

इस बार हुए ऑक्शन में दबंग दिल्ली की टीम ने आशु मलिक पर FBM का उपयोग किया था। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में फ़ज़ल अत्राचली, अमीर होसैन बस्तमी, सुरजीत सिंह, नवीन, आशीष कुमार सांगवान, सौरभ नंदल, गौरव छिल्लर, अक्षित, नीरज नरवाल, मोहित, अनिल गुर्जर, अरकम शेख, विजय, अजिंक्य अशोक पवार और अमित पर बोली लगा कर अपने साथ जोड़ा है।

Dabang Delhi team

इसके अलावा दिल्ली की टीम ने इस बार न सिर्फ नवीन को रिलीज किया बल्कि सिद्धार्थ देसाई को भी छोड़ दिया था। वहीं इस सीजन में सिद्धार्थ अलसोल्ड रहे हैं। इसके अलावा नवीन कुमार को हरियाणा स्टीलर्स ने खरीदा है। इस बार ऑक्शन 2025 से पहले भले ही दबंग दिल्ली टीम ने अपने स्टार रेडर्स को रिलीज कर दिया हो, लेकिन उन्होंने नीलामी के दौरान आशु मलिक, सुरजीत सिंह, अजिंक्य पवार, और नीरज नरवाल जैसे शानदार रेडर्स को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है।

Dabang Delhi team

इसके अलावा दबंग दिल्ली टीम ने इस बार अमीर होसैन बस्तमी, फज़ल अत्राचली, अरकम शेख, मोहित और सौरभ नंदल जैसे डिफेंडर्स को भी खरीदकर अपनी डिफेंस की दीवार को काफी मजबूत कर लिया है। इसके अलावा उन्होंने ऑक्शन से पहले संदीप धुल और स्टार रेडर मोहित को रिटेन किया था। वहीं इस बार दबंग दिल्ली की यह टीम कागज पर तो काफी दमदार लग रही है। लेकिन इनकी असली परिक्षा तो तब होगी, जब ये सभी खिलाड़ी खेलने के लिए मैट पर उतरेंगे।

दबंग दिल्ली केसी की पूरी टीम :-

फ़ज़ल अत्राचली, आशु मलिक (FBM), अमीर होसैन बस्तमी, सुरजीत सिंह, नवीन, आशीष कुमार सांगवान, सौरभ नंदल, गौरव छिल्लर, अक्षित, नीरज नरवाल, मोहित, अनिल गुर्जर, अरकम शेख, विजय, अजिंक्य अशोक पवार, अमित, संदीप और मोहित।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version