Pakistan Kabaddi: भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच जब भी कोई मैच खेला जाता है तो तब रोमांच हमेशा चरम पर दिखाई देता है। क्यूंकि बहरीन में एक निजी प्रतियोगिता में पाकिस्तानी टीम के स्टार इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत भारतीय टीम की जर्सी पहनकर खेलते दिखाई दिए थे। इस घटना के बाद अब पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।
पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ी पर हो सकती है कार्रवाई :-
इसके अलावा भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच जब भी कोई मैच खेला जाता है तो तब रोमांच हमेशा चरम पर होता है। लेकिन अबकी बार कबड्डी के मैदान पर कुछ ऐसा हुआ है जिसकी वजह से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है।

वहीं इस बार पाकिस्तानी कबड्डी टीम के इंटरनेशनल खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत ने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से अब उनपर अनुशासनात्मक कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। क्यूंकि वह एक निजी मैच में भारत की जर्सी पहनकर झंडा लहराते हुए दिखाई दिए थे।
पाकिस्तान कबड्डी महासंघ ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग :-
इस समय पाकिस्तान के कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो पहा है। इसमें वह भारतीय जर्सी पहनकर झंडा लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान कबड्डी महासंघ के सचिव राणा सरवर ने इस पूरे मामले में आगामी 27 दिसंबर को एक आपात मीटिंग बुलाई है। क्यूंकि इस मीटिंग में इस मामले पर चर्चा की जाएगी।

इसके अलावा इस बार बहरीन में हुए GCC टूर्नामेंट में उबैदुल्लाह राजपूत के अलावा और भी पाकिस्तानी कबड्डी टीम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद अब इन सभी पाकिस्तानी कबड्डी खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। जबकि इस बीच PTI की एक रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान कबड्डी महासंघ के सचिव राणा सरवर ने इस मामले को लेकर अपने बयान में कहा है कि मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हैं कि यह एक निजी टूर्नामेंट का था।

इसके अलावा इस बार टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ईरान और कनाडा जैसे देशों ने निजी टीम बनाई थी। लेकिन तब इन सभी खिलाड़ियों ने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि उबैदुल्लाह भारत के लिए खेले हैं। अब उनकी इस बात को हम बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं।
मामला आने के बाद उबैदुल्लाह राजपूत ने मांगी माफी :-

पाकिस्तान कबड्डी टीम के खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत ने वीडियो वायरल होने के बाद माफी मांगी है और क्लियर किया है कि उनको बहरीन में खेले गए इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आमंत्रित किया गया था और उन्हें एक निजी टीम में शामिल किया गया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे बाद में पता चला था कि मुझे जिस टीम में रखा गया है उसका नाम भारतीय था। उस समय मैंने आयोजकों से कहा था कि भारत और पाकिस्तान के नाम का इस्तेमाल ना करें।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

