प्रो कबड्डी लीग सीजन 13 से पहले पटना पाइरेट्स ने बड़ा बदलाव करते हुए यूपी योद्धाज के पूर्व कोच जसवीर सिंह को अपना नया हेड कोच बनाया है।
प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स का पिछला सीजन टीम के लिए रोलर कोस्टर की तरह रहा, जहां वे शुरुआती 13 मुकाबलों के बाद अंक तालिका के निचले स्थान पर थे और नॉकआउट की उम्मीदें लगभग खत्म मानी जा रही थीं। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाते हुए लगातार जीत हासिल की, टॉप 8 में जगह बनाई और नॉकआउट में तीन मैच जीतकर एलिमिनेटर 3 तक पहुंचे, जहां तेलुगू टाइटंस ने उन्हें रोक दिया।
सीजन समाप्त होते ही टीम फिर चर्चा में आई जब पहले अनूप कुमार को पद से हटाया गया और फिर रणदीप दलाल से भी अलग होने का फैसला लिया गया। दिलचस्प बात यह रही कि रणदीप की देखरेख में ही टीम ने प्लेऑफ में जगह बनी थी। अब फ्रेंचाइजी ने नई दिशा में आगे बढ़ते हुए जसवीर सिंह को दायित्व सौंपा है। वे PKL में यूपी योद्धाज के कोच के रूप में लंबे समय तक जुड़े रहे हैं।
लगातार कोच बदलने से पटना पर असर
पिछले तीन सीजन से पटना पाइरेट्स लगातार प्लेऑफ में पहुंच रही है, लेकिन चैम्पियन बनने का सपना अधूरा रह गया है। कई जानकार मानते हैं कि इसका कारण टीम में स्थिरता की कमी और हर साल कोचिंग स्टाफ में बदलाव है।
सीजन 11 के अंत में नरेंद्र रेडू को हटाया गया, इसके बाद सीजन 12 की शुरुआत अनूप कुमार के साथ हुई, लेकिन कुछ मैचों के बाद उनके जाने की घोषणा की गई और फिर रणदीप दलाल ने जिम्मेदारी संभाली। शानदार वापसी के बावजूद अगले सीजन से पहले दोनों को छोड़ दिया गया, जिसने फ्रेंचाइजी की योजना पर सवाल खड़े किए।
जसवीर सिंह क्या बदल सकते हैं
जसवीर सिंह का अनुभव पटना के प्रदर्शन में बड़ा बदलाव ला सकता है। उन्होंने सीजन 6 से सीजन 12 तक यूपी योद्धाज को ट्रेन किया और इस दौरान टीम ने सात में से पांच बार प्लेऑफ में जगह बनाई। वे स्क्वाड को स्थिर रखने और कॉम्बिनेशन पर भरोसा बनाए रखने के लिए पहचाने जाते हैं, जो पटना पाइरेट्स के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि हाल के वर्षों में टीम बार-बार खिलाड़ियों को रिलीज करती रही है।
बीते सीजन में निराशाजनक परिणामों के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था और अब पटना के साथ नए उद्देश्य और नई ऊर्जा के साथ सफलता हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

