Predicted captains of all 12 teams for PKL 2025: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए ऑक्शन पूरा होने के बाद सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड को फाइनल कर लिया है। इस ऑक्शन में हर टीम ने एक खास रणनीति के तहत अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदा है। हालाँकि, इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड भी रहे, जबकि कुछ नए खिलाड़ियों ने बड़ी रकम हासिल की।
अब जब टीमें बन चुकी हैं, तो सबकी नजरें कप्तानों पर हैं। कप्तानी किसी भी टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाती है, क्योंकि मैदान पर उसी के फैसले टीम की दिशा तय करते हैं। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे प्रो कबड्डी लीग 2025 यानी PKL 12 के लिए सभी 12 टीमों के संभावित कप्तानों के बारे में।
PKL 2025 में इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी
1. तमिल थलाइवाज – अर्जुन देशवाल
तमिल थलाइवाज ने सबको चौंकाते हुए अर्जुन देशवाल को खरीदा, जबकि उनके पास पहले से पवन सहरावत मौजूद हैं। अर्जुन को कोच संजीव बालयान का भरपूर समर्थन मिल सकता है, और इसी वजह से उन्हें कप्तानी दी जा सकती है। हालांकि, टीम की डिफेंस चिंता का विषय बनी हुई है।
2. तेलुगु टाइटंस – विजय मलिक
तेलुगु टाइटंस ने विजय मलिक को बनाए रखा है और उनके कोच कृष्ण कुमार हुड्डा के साथ उनके पुराने संबंधों को देखते हुए कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें मिल सकती है। दिल्ली के साथ खिताब जीतने वाले इस जोड़ी को टाइटंस दोहराना चाहेंगे।
3. यू मुंबा – सुनील कुमार
सीजन 9 के चैंपियन कप्तान सुनील कुमार को यू मुंबा ने पिछले सीजन में कप्तानी के लिए खरीदा था और इस सीजन में भी वह उसी भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ कजिन परवेश भैंसवाल की जोड़ी डिफेंस को मजबूत बनाती है। उनका अनुभव टीम के लिए अहम रहेगा।
4. यूपी योद्धाज – सुमित सांगवान
सुमित सांगवान ने पिछले सीजन में शानदार कप्तानी की थी और यूपी योद्धाज को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था। लगातार हर सीजन में 50+ टैकल प्वॉइंट्स लेने वाले सुमित इस बार भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। रेडिंग में गुमान सिंह और प्रणय राणे की एंट्री से टीम और मजबूत हुई है।
5. बंगाल वॉरियर्स – नितेश कुमार
बंगाल वॉरियर्स ने इस बार एक युवा टीम बनाई है और लंबे समय बाद मनींदर सिंह को रिलीज कर दिया। टीम ने नितेश कुमार को फिर से साइन किया है, जो अपने अनुभव से टीम को आगे ले जा सकते हैं। फज़ल अत्राचली को रिलीज करने के बाद टीम की डिफेंस की कमान नितेश के हाथों में दी जा सकती है।
6. बेंगलुरु बुल्स – योगेश दहिया
बेंगलुरु बुल्स ने इस सीजन में बड़ा बदलाव करते हुए अपने सभी प्रमुख खिलाड़ियों के साथ-साथ कोच रणधीर सिंह को भी रिलीज कर दिया। टीम ने नए कोच बीसी रमेश के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है। योगेश दहिया की शांत स्वभाव और लगातार बेहतर प्रदर्शन उन्हें कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे ले आता है।
7. दबंग दिल्ली – आशू मलिक
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग 2025 के ऑक्शन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने आशू मलिक को FBM कार्ड से वापस टीम में शामिल किया। उनकी कप्तानी में टीम अनुभव और युवा जोश के साथ मैदान पर उतर सकती है, जैसा सीजन 8 में देखा गया था।
8. गुजरात जायंट्स – मोहम्मदरेजा शादलुई
दो बार के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रहे मोहम्मदरेजा शादलुई को साइन करके गुजरात ने बड़ा दांव खेला है। वह एक युवा टीम को नेतृत्व देने के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं। उनके साथ रिटेन किए गए खिलाड़ियों में प्रतीक दहिया और राकेश सुंगरॉय भी होंगे, जो रेडिंग में उनका साथ देंगे।
9. हरियाणा स्टीलर्स – जयदीप दहिया
हरियाणा स्टीलर्स की कप्तानी पर कोई संशय नहीं है। जयदीप दहिया ने पिछले सीजन में टीम को पहली बार चैंपियन बनाया था। इस बार टीम ने रेडिंग में नवीन कुमार को जोड़ा है, जिससे टीम पहले से और मजबूत हो गई है।
10. जयपुर पिंक पैंथर्स – नितिन रावल
जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए सबसे बड़ी खबर थी नितिन रावल की वापसी। नितिन ने पिछले सीजन में डिफेंस में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है, जिससे टीम को एक संतुलित नेतृत्व मिल सके।
11. पटना पाइरेट्स – मनींदर सिंह
पटना पाइरेट्स हमेशा कुछ नया करती है और इस बार उन्होंने मनींदर सिंह को साइन करके सबको चौंका दिया। मनींदर का अनुभव और आक्रामक खेल उन्हें कप्तानी के लिए उपयुक्त बनाता है। नए कोच अनूप कुमार के साथ मिलकर मनींदर टीम को चैंपियन बनाने की दिशा में काम कर सकते हैं।
12. पुनेरी पलटन – असलम इनामदार
पुनेरी पलटन के लिए असलम इनामदार पहले ही एक सफल कप्तान रह चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी पिछले सीजन में टीम को भारी पड़ी थी। अब वह फिट हैं और उनके साथ सचिन तंवर, विशाल भारद्वाज जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं, जिससे उन्हें नेतृत्व में मदद मिलेगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।