PKL Teams With Most Instagram Followers: प्रो कबड्डी लीग (PKL) आज भारतीय खेल जगत की सबसे पॉपुलर लीगों में से एक बन चुकी है और सोशल मीडिया पर इसकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ती जा रही है। कबड्डी को घर-घर तक पहुंचाने में PKL ने अहम भूमिका निभाई है और इसी कारण सभी बारह टीमें इंस्टाग्राम पर भी तेजी से फॉलो की जाती हैं। हर टीम का अपना अलग फैनबेस है, हालांकि इन सबके बीच कुछ टीमें अपनी पॉपुलैरिटी के मामले में दूसरों से काफी आगे दिखाई देती हैं।
इंस्टाग्राम भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है, इसलिए यहां फॉलोअर्स की संख्या यह भी बताती है कि कौन सी टीम फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा और प्यार पा रही है। सभी टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने के बावजूद टॉप टीम अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वियों से भी कई कदम आगे है।
नीचे हम आपको PKL की सभी 12 टीमों की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स रैंकिंग और उनकी पॉपुलैरिटी के पीछे की वजहों के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
ये हैं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली PKL टीमें
12. बंगाल वॉरियर्ज (Bengal Warriorz) – 236K
Bengal Warriorz इस सूची में सबसे नीचे रहते हैं क्योंकि उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स सबसे कम हैं। Season 7 की चैंपियन रह चुकी यह टीम मैदान पर उतार-चढ़ाव से गुजरती रही है और यही बात उनकी सोशल मीडिया ग्रोथ में भी देखने को मिलती है। Devank Dalal जैसे बड़े नाम के आने से थोड़ा सुधार देखने को मिला है, लेकिन वह अब भी आखिरी स्थान पर बने हुए हैं।
11. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi K.C.) – 268K
दो बार की चैंपियन Dabang Delhi प्रदर्शन के मामले में हमेशा मजबूत टीम रही है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी उतनी दमदार नहीं दिखती। Fazel Atrachali, Surjeet Singh और Ashu Malik जैसे स्टार खिलाड़ियों के बावजूद उनकी फॉलोअर्स संख्या निराशाजनक मानी जाती है। मैदान पर सफलता मिलने के बाद भी इंस्टाग्राम पर उनकी पकड़ अभी भी कमजोर है।
10. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) – 288K
Gujarat Giants पिछले कुछ सीजन में मजबूत प्रदर्शन नहीं कर पाए और इसका असर उनकी ऑनलाइन फॉलोइंग पर भी देखने को मिलता है। Mohammadreza Shadloui जैसी पॉपुलर हस्ती के होने के बावजूद यह टीम 300K फॉलोअर्स का आंकड़ा नहीं छू सकी है। फैंस की उम्मीदों पर खरा न उतरने के कारण उनकी सोशल मीडिया ग्रोथ धीमी रही है।
9. यूपी योद्धाज (UP Yoddhas) – 333K
UP Yoddhas ने पिछले कुछ सीजन में शानदार मुकाबले खेले हैं, लेकिन वे अब तक खिताब नहीं जीत पाए हैं। उनके पास Sumit Sangwan और Guman Singh जैसे उभरते खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में उनकी पॉपुलैरिटी को बढ़ा सकते हैं। मैदान पर मजबूत प्रदर्शन के बावजूद इंस्टाग्राम पर उनकी उपस्थिति धीरे-धीरे ही बढ़ रही है।
8. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) – 339K
Jaipur Pink Panthers अपनी पहचान और इतिहास के कारण काफी पॉपुलर टीम है, खासकर Bachchan परिवार से जुड़े होने के कारण इनकी चर्चा हमेशा रहती है। हालांकि इंस्टाग्राम पर उनकी फॉलोअर्स संख्या उम्मीद से कम है। दो बार की चैंपियन रहने के बावजूद सोशल मीडिया पर उनकी पहुंच सीमित दिखाई देती है।
7. यू मुम्बा (U Mumba) – 344K
U Mumba वह टीम रही है जिन्होंने PKL में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जन्म दिया है। Anup Kumar और Fazel Atrachali जैसे स्टार इस टीम के लिए खेल चुके हैं, लेकिन जब ये खिलाड़ी खेल रहे थे तब सोशल मीडिया उतना व्यापक नहीं था। अब नए खिलाड़ियों के आने से उनकी फॉलोइंग में थोड़ी तेजी दिख रही है।
6. पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) – 383K
PKL इतिहास की सबसे सफल टीम Patna Pirates ने तीन बार खिताब जीता है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उनकी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स संख्या इस महान रिकॉर्ड को प्रतिबिंबित नहीं करती। युवा खिलाड़ियों के उभरने से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ रही है, लेकिन वे अब भी टॉप 5 में जगह नहीं बना पाए हैं।
5. तेलुगू टाइटंस (Telugu Titans) – 473K
Telugu Titans मैदान पर भले ही ज्यादा सफल नहीं रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी ग्रोथ काफी तेज रही है। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने फॉलोअर्स संख्या में शानदार बढ़ोतरी देखी है। Vijay Malik और Shubham Shinde जैसे खिलाड़ियों के आने से यह टीम नए सिरे से पहचान बनाने में सफल हो रही है।
4. पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) – 553K
Puneri Paltan ने पिछले कुछ सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसका फायदा उन्हें सोशल मीडिया पर भी मिल रहा है। Season 10 की चैंपियन यह टीम अब 553K फॉलोअर्स के साथ चौथे स्थान पर है। उनकी स्थिरता और निरंतर सफलता फैंस की बढ़ती संख्या में साफ नजर आती है।
3. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) – 556K
Season 11 के विजेता Haryana Steelers पिछले सीजन से लगातार चर्चाओं में रहे हैं। Manpreet Singh की कोचिंग और टीम के दमदार प्रदर्शन ने इन्हें सोशल मीडिया पर भी शानदार पहचान दिलाई है। 556K फॉलोअर्स के साथ वे टॉप 3 में मजबूती से टिके हुए हैं।
2. तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) – 585K
Tamil Thalaivas ने अभी तक PKL खिताब नहीं जीता है, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी गजब की है। इंस्टाग्राम पर 585K फॉलोअर्स के साथ वे दूसरे स्थान पर हैं। फैंस का भारी समर्थन उनके हर मैच में देखने को मिलता है और यही समर्थन उन्हें सोशल मीडिया पर भी नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है।
1. बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) – 1 Million
Bengaluru Bulls इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली PKL टीम है। 1 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करके वे बाकी सभी टीमों से बहुत आगे खड़े हैं। Pardeep Narwal, Pawan Sehrawat और Rohit Kumar जैसे बड़े नामों ने इस टीम की पॉपुलैरिटी को नई दिशा दी है। युवा टीम और कोच BC Ramesh की योजनाओं ने मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी शानदार प्रभाव छोड़ा है।
Pro Kabaddi League की पॉपुलैरिटी सोशल मीडिया पर भी तेजी से बढ़ रही है और हर टीम अपने फैंस के साथ और मजबूत तरीके से जुड़ने की कोशिश कर रही है। कुछ टीमें अपने प्रदर्शन के कारण आगे बढ़ रही हैं, तो कुछ अपनी ब्रांड वैल्यू और खिलाड़ियों की वजह से। आने वाले समय में PKL की सोशल मीडिया मौजूदगी और भी बढ़ेगी और यह रेस और दिलचस्प हो जाएगी।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

