PKL Top 5 Interesting Stats: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2014 में शुरू हुई थी और अब तक 11 सीजन पूरे कर चुकी है। शुरुआती चार सीजन में सिर्फ आठ टीमें थीं, लेकिन पांचवें सीजन में चार नई फ्रेंचाइजी जुड़ गईं और लीग का दायरा और बढ़ गया। इन सालों में PKL ने देश और दुनिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिए हैं।
इस लीग में भारतीय खिलाड़ियों ने ज्यादातर रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जबकि ईरान के खिलाड़ियों ने भी कई अहम उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां हम आपको लीग के अब तक के पांच सबसे रोचक आंकड़े बता रहे हैं, जो इसके टॉप स्टार्स की चमक को दर्शाते हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 5 सबसे रोचक आंकड़े
1. सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट – प्रदीप नरवाल
प्रदीप नरवाल PKL के सबसे सफल रेडर हैं। उन्होंने 10 सीजन में कुल 190 मैच खेलकर 1801 रेड प्वॉइंट हासिल किए हैं। यानी उन्होंने औसतन हर मैच में करीब 9.7 अंक बटोरे हैं। इसके अलावा, उन्होंने अब तक 3135 रेड किए हैं, जिसमें उनकी सक्सेस रेट 54.77% रही है।
इतना ही नहीं, उनके नाम 82 सुपर रेड और 88 सुपर 10 भी दर्ज हैं। प्रदीप ने 2015 में बेंगलुरु बुल्स से डेब्यू किया था, इसके बाद सीजन 3 से 7 तक पटना पाइरेट्स के लिए खेले और फिर यूपी योद्धाज से जुड़े। पिछले सीजन में वे दोबारा बेंगलुरु बुल्स में लौटे।
2. सबसे महंगे खिलाड़ी – पवन सेहरावत
पवन सेहरावत PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें सीजन 10 के ऑक्शन में तेलुगू टाइटंस ने 2.605 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले सीजन 9 में तमिल थलाइवाज ने उन्हें 2.26 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। खास बात यह है कि पवन दो बार 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली पाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।
3. सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपये की बोली पाने वाले खिलाड़ी – मोहम्मदरेजा शादलुई
ईरान के ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलुई PKL इतिहास में तीन बार 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। सीजन 10 में उन्हें पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा था।
इसके बाद सीजन 11 में हरियाणा स्टीलर्स ने उन्हें 2.07 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा और सीजन 12 के ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें टीम में शामिल किया। सीजन 11 में उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP) का खिताब भी मिला था।
4. सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट – फजल अत्राचली
ईरान के डिफेंडर फजल अत्राचली पीकेएल में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम अब तक 545 टैकल प्वॉइंट हैं, जिसमें 36 सुपर टैकल और 32 हाई 5 शामिल हैं। उन्होंने 944 टैकल में 54% की सफलता दर हासिल की है और औसतन हर मैच में 2.7 सफल टैकल किए हैं।
फजल ने अपना डेब्यू सीजन 2 में यू मुम्बा के साथ किया था। इसके बाद वे पटना पाइरेट्स, गुजरात जायंट्स और पुनेरी पलटन के लिए खेले। पिछले तीन सीजन में वे पुनेरी पलटन, गुजरात जायंट्स और बंगाल वॉरियर्स का हिस्सा रहे।
5. सबसे सफल कप्तान – सुनील कुमार
भारतीय डिफेंडर सुनील कुमार पीकेएल के सबसे सफल कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में टीम ने 77 मैच जीते हैं। उन्होंने ये जीत तीन अलग-अलग टीमों गुजरात जायंट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुम्बा के साथ हासिल की हैं। सुनील ने 2016 में पटना पाइरेट्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
सुनील सीजन 5 से 8 तक गुजरात जायंट्स के लिए खेले, इसके बाद दो सीजन तक जयपुर पिंक पैंथर्स की कप्तानी की और पिछले सीजन में यू मुम्बा के कप्तान भी रहे।
कबड्डी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।