PKL 12 to Start from Vizag on August 29: प्रो कबड्डी लीग 2025 यानी सीजन 12 का आगाज इस बार वाइजैग, विशाखापत्तनम से होने जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब साल 2018 के बाद एक बार फिर यह टूर्नामेंट इस शहर में वापस लौट रहा है। आयोजकों ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस बार ओपनिंग लेग की मेजबानी वाइजैग को दी गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत 29 अगस्त से होगी।
हैदराबाद की बजाय इस बार वाइजैग क्यों चुना गया?
हर साल प्रो कबड्डी लीग में तेलुगु टाइटंस टीम अपने घरेलू मैचों के लिए हैदराबाद को प्राथमिकता देती थी। हालांकि, इस बार टीम ने वाइजैग को चुना है। इस बारे में तेलुगु टाइटंस के सीईओ त्रिनाध रेड्डी ने कहा कि हैदराबाद और वाइजैग दोनों ही उनके होम ग्राउंड माने जाते हैं। लेकिन 2018 के बाद से वाइजैग में कबड्डी लीग के मुकाबले नहीं हुए हैं, इसलिए इस बार इसे वाइजैग में आयोजित करने का फैसला लिया गया।
त्रिनाध रेड्डी ने कहा कि, “तेलुगु राज्यों से मिलने वाले टीआरपी काफी अच्छे रहते हैं। यही वजह है कि हमने इस बार हैदराबाद से हटकर वाइजैग में आयोजन का फैसला किया। यहां पोर्ट इंडोर स्टेडियम को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया है।”
इन शहरों में भी खेले जाएंगे मुकाबले
सूत्रों की मानें तो लीग का आयोजन इस बार सिर्फ वाइजैग तक सीमित नहीं रहेगा। बल्कि इसके अलावा जयपुर, चेन्नई और नई दिल्ली में भी मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि, अभी प्लेऑफ और फाइनल के आयोजन स्थल का फैसला नहीं हो पाया है। आयोजक जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं।
2018 के बाद वाइजैग में वापसी
वाइजैग में पिछली बार प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले साल 2018 में खेले गए थे। इसके बाद हर साल हैदराबाद को ही इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता रहा। अब लगभग सात साल बाद वाइजैग में कबड्डी फैंस को एक बार फिर प्रो कबड्डी लीग के मैच देखने का मौका मिलेगा। आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार भी तेलुगु राज्यों से अच्छी टीआरपी मिलेगी और फैंस का उत्साह भी चरम पर रहेगा।
कबड्डी फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
वाइजैग, जयपुर, चेन्नई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में मैच होने से फैंस को अलग-अलग जगहों पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आयोजकों को भी नए शहरों में प्रो कबड्डी लीग के प्रचार-प्रसार में मदद मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि प्लेऑफ और फाइनल के लिए कौन सा शहर चुना जाता है।
कबड्डी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।