प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन खत्म हो चुका है। हर साल की तरह इस बार भी कई नए खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया और अपना नाम बनाने में सफल हुए। इन खिलाड़ियों ने अपने फियरलेस खेल से खेल में बहुत ज्यादा इम्पैक्ट छोड़ा था।
युवा खिलाड़ियों ने न सिर्फ अपनी फुर्ती से रेड की बल्कि काफी शानदार टैकल भी किए थे, जिसका नतीजा उनकी टीम इस सीजन में अच्छा करने में सफल रही थी। तो चलिए जानते हैं कि पीकेएल 2025 के टॉप 5 डेब्यूटेंट कौन थे। प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में दबंग दिल्ली में पुणेरी पलटन को हराकर दूसरा खिताब जीता था।
ये हैं PKL 12 के टॉप 5 डबूडेन्ट
1. अली समादी (Ali Samadi) – Jaipur Pink Panthers

ईरान के युवा रेडर अली समादि ने पीकेएल 12 में अपने प्रदर्शन से सभी को काफी इम्प्रेस किया है। उन्होंने अपनी फुर्ती से पलक झपकते पॉइंट्स हासिल किए। भले ही यह उनका पहला सीजन था लेकिन वो इस तरह से खेल रहे थे जैसे उन्हें कई सालों का अनुभव है।
अली ने इस साल प्रो कबड्डी में 19 मैच खेले, जिसमें 126 रेड पॉइंट्स हासिल किए। इस दौरान उनका प्रति मैच रेड पॉइंट्स 6.36 था। यही नहीं, वो 67.6% बार नॉटआउट रहे थे। इस सीजन उन्होंने 213 रेड की थी और उनका सक्सेस रेश्यो 56.8% था। वो 5 मुकाबलों में सुपर 10 मारने में भी सफल हुए थे और 5 टैकल भी किए थे।
2. दीपक शंकर (Deepak Shankar) – (Bnegaluru Bulls)

भारत के युवा डिफेंडर दीपक शर्मा ने अपने डिफेंस से विरोधी टीमों को नाकों चने चबवा दिए थे। उनके डिफेंस को भेदना बहुत मुश्किल था। बेंगलुरु बुल्स का इस बार क्वालीफाई करने में इस युवा डिफेंडर ने अहम भूमिका निभाई थी।
दीपक ने 19 मुकाबले खेले थे, जिसमें 64 पॉइंट्स हासिल किए। अगर हर मैच में एवरेज सक्सेसफुल टैकल देखें तो वो प्रति मैच 3.1 था। उन्होंने सीजन में 5 बार हाई फाइव लिया और 5 सुपर टैकल करने में भी सफल हुए। उनका टैकल रेट 55% था।
3. आर्यन सत्यवान कुमार (Aryan Satyawan Kumar) – Jaipur Pink Panthers

जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीमों में से एक हैं। उसका मुख्य कारण उनके पास अनुभव और युवा खिलाड़ियों का काफी अच्छा मिक्सचर है। इस सीजन उनको आर्यन के रूप में एक और काफी बेहतरीन डिफेंडर मिल गया है। उन्होंने अपने डिफेंस से जयपुर की टीम को इस सीजन की सबसे बेहतरीन डिफेंडिंग टीमों में से एक बनाने में काफी अहम रोल निभाया था।
आर्यन ने इस सीजन 19 मैच खेले, जिसमें प्रति मैच 2.42 सफल टैकल पॉइंट्स के साथ 50 पॉइंट्स हासिल किए थे। वो एक बार हाई फाइव के साथ 4 सुपर टैकल करने में सफल हुए। पीकेएल 12 में युवा डिफेंडर ने 103 बार टैकल किया था और उनका सक्सेस रेट 45% था।
4. आशीष मालिक (Aashish Malik) – (Bengaluru Bulls)

हरियाणा के रोहतक से आने वाले युवा रेडर आशीष ने अपनी फुर्ती और तेजी के दम पर टॉप डेब्यूटेंट में से एक बन गए। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में काफी दमदार प्रदर्शन किया।
आशीष ने इस सीजन 18 मुकाबले खेले, जिसमें 4.61 रेड पॉइंट्स के साथ 89 पॉइंट्स बटोरे। पीकेएल 12 में मालिक ने 214 रेड्स मारी और उसमें वो 38.78% सफल रहे। उन्होंने अपना डिफेंस का खेल भी दिखाया और 2 बार सुपर टैकल के चलते 6 पॉइंट्स हासिल किए। उनका टैकल सक्सेस रेट 29% था।
5. अवि दुहान (Avi Duhan) – (Telugu Titans)

तेलुगु टाइटंस के डिफेंडर अवि दुहान भले ही पीकेएल 12 में बहुत पॉइंट्स न बटोर पाए हों, लेकिन उन्होंने अपने टैलेंट की झलक दिखा दी है। जिसके चलते वो इस साल इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने में भी सफल हुए थे।
अवि ने इस साल 20 मैच खेले, जिसमें 3 सुपर टैकल के साथ 29 टैकल पॉइंट्स हासिल किए। अगर एवरेज सक्सेसफुल टैकल की बात की जाए, तो वो 1.3 था और टैकल सक्सेस रेश्यो 36% था।

