भारत में आने वाले सभी बड़े कबड्डी इवेंट्स की पूरी जानकारी पढ़ें। सब जूनियर, जूनियर, सीनियर नेशनल, यूनिवर्सिटी गेम्स और लीग टूर्नामेंट्स की पूरी डेट, लोकेशन और डिटेल्स।
भारतीय कबड्डी के फैंस अगले कुछ महीनों में जबरदस्त एक्शन देखने वाले हैं, क्योंकि देश भर में कई बड़े टूर्नामेंट लगातार आयोजित होने जा रहे हैं। यह पूरा कैलेंडर युवा खिलाड़ियों से लेकर सीनियर स्तर तक के मुकाबलों से भरा हुआ है, जो भारत में कबड्डी की मजबूत संरचना को दर्शाता है। आइए नजर डालते हैं भारत में आगमी कबड्डी इवेंट्स पर:
35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (ब्वॉयज और गर्ल्स), हरियाणा
27 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच हरियाणा में सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप खेली जाएगी, जहां देश भर के युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। यह टूर्नामेंट भविष्य के सितारे तैयार करने में अहम भूमिका निभाता है।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 (कबड्डी), बीकानेर
इस इवेंट के तुरंत बाद 1 से 5 दिसंबर 2025 तक बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी के इनडोर हॉल में कबड्डी मुकाबले होंगे। पूरे देश की यूनिवर्सिटी टीमें यहां एक-दूसरे से कड़ी टक्कर देंगी, जिससे कॉलेज स्तर की टैलेंट पाइपलाइन और मजबूत बनेगी।
51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (गर्ल्स), पश्चिम बंगाल
25 से 28 दिसंबर 2025 तक पश्चिम बंगाल में गर्ल्स जूनियर नेशनल आयोजित होगा, जहां उभरती हुई युवा खिलाड़ी अपना प्रदर्शन दिखाएंगी। इस इवेंट में कई स्टेट टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।
यूपी कबड्डी लीग (UPKL) 2025, उत्तर प्रदेश
यही समय यूपी में घरेलू प्रतिभा को आगे बढ़ाने का भी होगा, क्योंकि यूपीकेएल 25 दिसंबर 2025 से शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट नए खिलाड़ियों को पहचान देने के लिए जाना जाता है और इसमें कई स्थानीय सितारे चमकते हैं।
कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा, जनवरी 2026
नया साल हरियाणा में 11 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली कबड्डी चैंपियंस लीग के साथ धमाकेदार अंदाज में शुरू होगा। यह टूर्नामेंट घरेलू स्तर पर काफी लोकप्रिय है और इसमें कई उभरते हुए खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हैं।
51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (ब्वॉयज), आंध्र प्रदेश
14 से 17 जनवरी 2026 तक आंध्र प्रदेश में जूनियर ब्वॉयज नेशनल आयोजित होगा। यह टूर्नामेंट उन खिलाड़ियों के लिए बेहद अहम है जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ना चाहते हैं।
72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (मेंस), गुजरात
22 से 25 जनवरी 2026 के बीच गुजरात में सीनियर मेंस नेशनल खेला जाएगा। यह पूरे साल का सबसे बड़ा घरेलू नेशनल टूर्नामेंट माना जाता है, जिसमें भारत के सभी टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।
72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (वुमेन्स), तेलंगाना
महिला कबड्डी का सबसे अहम टूर्नामेंट 5 से 8 फरवरी 2026 तक तेलंगाना में आयोजित होगा। यह इवेंट राष्ट्रीय शेड्यूल को एक मजबूत अंत देगा और खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराएगा।
आगामी कबड्डी इवेंट्स की लिस्ट
35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (ब्वॉयज और गर्ल्स)
- स्थान: हरियाणा
- तारीख: 27 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 (कबड्डी)
- स्थान: बीकानेर
- तारीख: 1 दिसंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025
51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (गर्ल्स)
- स्थान: पश्चिम बंगाल
- तारीख: 25 दिसंबर 2025 से 28 दिसंबर 2025
यूपी कबड्डी लीग (UPKL) 2025
- स्थान: उत्तर प्रदेश
- तारीख: 25 दिसंबर 2025
- समाप्ति: घोषित होना बाकी
कबड्डी चैंपियंस लीग हरियाणा
- स्थान: हरियाणा
- तारीख: 11 जनवरी 2026
- समाप्ति: घोषित होना बाकी
51वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (ब्वॉयज)
- स्थान: आंध्र प्रदेश
- तारीख: 14 जनवरी 2026 से 17 जनवरी 2026
72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (मेंस)
- स्थान: गुजरात
- तारीख: 22 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026
72वीं सीनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप (वुमेन्स)
- स्थान: तेलंगाना
- तारीख: 5 फरवरी 2026 से 8 फरवरी 2026
आने वाले महीनों में कबड्डी का यह कैलेंडर युवा से लेकर सीनियर खिलाड़ियों तक सभी को लगातार खेलने और आगे बढ़ने का मौका देगा। हर टूर्नामेंट खिलाड़ियों को नई चुनौतियों के साथ नए अवसर भी देगा, जिससे भारतीय कबड्डी और मजबूत बनेगी।
कबड्डी से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

