Monday, July 7

इस साल के अगस्त में होने वाले स्मैकडाउन सेगमेंट के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपर स्टार और हॉल ऑफ फेमर ऐज के लिए एडवर्टाइज किया गया है। ये शो उनके यानी ऐज के होमटाउन टोरंटो में होगा। इस साल ऐज को डब्ल्यूडब्ल्यूई ड्राफ्ट के ब्रांड ब्लू में डाला गया है। इस दौरान उन्होंने कई लोगों का दिल जीता। जब रेड ब्रांड में उन्होंने शानदार काम किया था।

गौरतलब है कि ऐज वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियशिप के टूर्नामेंट का अहम हिस्सा भी रहे थे, लेकिन वो खुद में इसके फाइनल में स्थापित करने में नाकमयाब रहे थे। इसके अलावा इन्होंने साल 2020 में पुरुष के रॉयल रंबल मैच में करीब नौ साल बाद वापसी की थी। इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार रोमन रेंस ने ऐज को एलिमिनेट किया था। इन सब के अब जानकारी सामने आ रही है कि ऐज 18 अगस्त से होने वाले स्मैक डाउन के एपिसोड में मौजूद रहेंगे। The Scotiabank Arena ने ट्विटर के जरिए इस खबर को साझा किया। अब ऐसे में फैंस उत्साहित नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान डब्ल्यूडब्ल्यूई में कुछ सरप्राइजिंग होने वाला है।

इससे पहले 12 मई को ऐज ब्लू ब्रांड के एपिसोड में नजर आए थे। इस दौरान रे मिस्टीरियो और एजे स्टाइल्स के साथ ऐज का मैच हुआ था। इस मैच को रे मिस्टिरियो और ऐज जीतने में नाकामयाब रहे थे और एजे स्टाइल्स ने मैच को अपनी झोली में डाल दिया। अगर बात करें ऐज की तो बता दें, पिछले कुछ साल इस रेस्लर के लिए शानदार साबित हुए हैं। 18 अगस्त को स्मैक डाउन में नजर आने के बाद भी ऐज ने कंपनी के साथ कुछ भविष्य के लिए योजनाएं जरूर बनाई होंगी।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version