Sunday, July 6

IND vs AUS, WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के ओवल मैदान पर साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम ने खरब लिखने तक 5 विकेट 376 रन बनाकर मजबूत स्थिति कर ली है। इन सब के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एक नया किर्तीमान स्थापित हो गया है।

Photo Source: ICC

दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने लगाया शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में आज दूसरे दिन का खेल चल रहा है। दूसरे दिन की शुरुआत तक ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और स्टीव स्मीथ ने शतक लगा दिया है। बता दें, इससे पहले जब साल 2021 में न्यूजीलैंड और भारत के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला मुकाबला खेला गया था, तब दोनों टीमों में से किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया था। ऐसे में ये पहली बार हुआ कि जब डब्ल्यूटीसी के फाइनल मुकाबले में एक टीम को दो बल्लाबाजों ने शतक लगाया हो। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम एकमात्र ऐसे टीम बन गई है, जिसके दो खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में शतक लगाने में कामयाब रहे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के इन दोनों बल्लेबाजों स्मीथ और हेड ने 200 से भी ज्यादे रन की साझेदारी की।


हालांकि दूसरे दिन के की शुरुआत भारतीय टीम के लिए सही रही। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शतकवीर ट्रेविस हेड को 163 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद दूसरे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कैमरून ग्रीन को क्रीज पर ज्यादे देर तक टिकने नहीं दिया। वो मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए।

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version