Jofra Archer, Most T20I Wickets Against India in India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे मे खेल जाएगा और इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का खास मौका है।
अगर वह भारत के खिलाफ चौथे मुकाबले मे एक और विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वह दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे जो भारत के सरजमीं पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले मे पहले नंबर पर आ जाएंगे। आज के इस आर्टिकल मे हम बताएंगे उन गेंदबाजों के बारे मे जिन्होंने भारत मे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
एक विकेट और लेते ही जोफ्रा आर्चर बन जाएंगे नंबर एक गेंदबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला 31 जनवरी को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा। जहां इंग्लिश टीम के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) एक विकेट चटकाते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
दरअसल, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ भारत में खेलते हुए अबतक सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास कारनामा संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ, न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी और इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम दर्ज है। इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः 12-12 विकेट चटकाए हैं लेकिन अगले मुकाबले में मात्र एक विकेट चटकाते ही आर्चर, बेहरेनडोर्फ और सोढ़ी को पीछे छोड़ दें।
भारत के खिलाफ भारतीय जमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 5 गेंदबाज
12 विकेट – जेसन बेहरेनडोर्फ – ऑस्ट्रेलिया
12 विकेट – ईश सोढ़ी – न्यूजीलैंड
12 विकेट – जोफ्रा आर्चर- इंग्लैंड
10 विकेट – मिचेल सैंटनर – न्यूजीलैंड
09 विकेट – दुष्मंथा चमीरा – श्रीलंका
तीन मैचों में झटक चुके हैं 5 विकेट जोफ्रा आर्चर
भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के शुरूआती तीन मुकाबलों में आर्चर पांच विकेट झटक चुके हैं। पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने 21 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए थे तो वहीं दूसरे मुकाबले में उन्होंने 60 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की थी और तीसरे मुकाबले मे उन्होंने दो विकेट हासिल किए थे।
जोफ्रा आर्चर के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर एक नजर

अगर बात करें, जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 32 मुकाबले खेले हैं। इस बीच वह 32 पारियों में 22.75 की औसत से 40 विकेट चटकाने में कामयाब हुए हैं। टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/33 है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।