Sunday, July 6

Siddharth Malhotra and Kiara Advani Wimbledon 2024

विम्बलडन 2024 का टूर्नामेंट समाप्त होने में अब मात्र एक हफ्ते शेष हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अलग-अलग दिग्गजों की प्रतियोगिताओं को देखने के लिए कई सारे सेलिब्रिटी ऑल इंग्लैंड क्लब पहुंच रहें हैं। इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी पत्नी एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी विम्बलडन 2024 में यानिक सिनर और कार्लोस अलकराज़ जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों का मैच देखने पहुँचे।

Siddharth Malhotra and Kiara Advani

बता दें कि, हाल ही में क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी के साथ विम्बलडन 2024 के मैच देखने पहुँचे थे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी भी दी थी। उनके अलावा भी कई खेल और फिल्मी जगत की हस्तियाँ वहाँ पहुंच चुकी हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने देखा यानिक सिनर बनाम डेनियल मेदवेदेव और कार्लोस अलकराज़ बनाम टॉमी पॉल का मैच

Siddharth Malhotra and Kiara Advani

बॉलीवुड जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने विम्बलडन 2024 में मंगलवार को वर्ल्ड नंबर 1 यानिक सिनर और डेनियल मेदवेदेव का मैच देखा, जिसमें मेदवेदेव ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके अलावा, इस जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 3 कार्लोस अलकराज़ और टॉमी पॉल का मैच भी देखा। इस मुकाबले में कार्लोस अलकराज ने जीत हासिल की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी जानकारी

Siddharth Malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “[आज] एक याद रखने वाला दिन [रहा]। अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के साथ विम्बलडन 2024 में टेनिस और स्पोर्ट्समैनशिप का गवाह बना। सेंटर कोर्ट से विम्बलडन की ऊर्जा देखना अद्भुत और विशेष रहा। इस खेल और संस्कृति का काफी मजा उठाया।”

लिंक पर क्लिक करके देखें पोस्ट:

https://www.instagram.com/p/C9OxEqxhNrR/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg==

विम्बलडन 2024 के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे अलकराज़ और मेदवेदेव

विम्बलडन 2024 के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 3 कार्लोस अलकराज़ का मुकाबला वर्ल्ड नंबर 5 डेनियल मेदवेदेव से होगा। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने पिछले (क्वार्टरफाइनल) मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी। विम्बलडन 2024 का सेमीफाइनल मुकाबला 12 जुलाई को सेंटर कोर्ट में खेला जाएगा।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version