Thursday, January 22

जून में होने वाले T-20 वर्ल्ड के कप शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, लगभग सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यदि कोई भी टीम में बदलाव करना चाहे तो उसके लिए लास्ट डेट 25 मई रखी गई है। इस बार के टूर्नामेंट में कई ऐसे खिलाड़ी मैदान में खेलते नजर आयेंगे जिन्होंने एक से अधिक टीम के लिए मैच खेलें हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) मेंस T-20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होने में कुछ दिन ही शेष हैं। वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में आयोजित होने वाले इस महासंग्राम में अमेरिकी टीम ने एक ऐसे खिलाड़ी का नाम दे दिया है जो एक और टीम से विश्वकप खेल चुका है। उस धाकड़ खिलाड़ी का नाम कोरी एंडरसन है, इस बार T-20 विश्व कप में ग्रुप स्टेज में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 

मार्क चैपमैन

mark chapman
फोटो आभार- सोशल मीडिया

इस खिलाड़ी ने साल 2014 में हांगकांग के लिए अपना इंटरनेशल डेब्यू किय था। इसके बाद उनको टी-20 विश्व कप 2014 के लिए टीम में शामिल किया था। जो किसी ICC मेंस टूर्नामेंट में हांगकांग की पहली अटेंडेंस रही थी। 2018 में ब्लैक जर्सी (न्यूज़ीलैंड) की टीम ने मार्क चैप मैन को अपनी टीम में शामिल कर लिया था। चैपमैन इस बार के विश्व कप में भी खेलते नजर आयेंगे। किवी टीम को चैपमैन के आने से बल्लेबाजी क्रम में और भी धार देखने को मिलेगा।

कोरी एंडरसन

corey anderson
फोटो आभार- सोशल मीडिया

लिस्ट में दूसरा नाम किवी बल्लेबाज एंडरसन का नाम आता है, एंडरसन 2014 और 2016 के संस्करण में किवी टीम (न्यूजीलैंड) के लिए खेला था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने यूएसए (USA) क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया और आने वाले वर्ल्ड कप में इस टीम से खेलते नजर आयेंगे। इनके आने से अमेरिकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ गया है। टी20 विश्वकप 2024  में कोरी एंडरसन अपने बल्ले और गेंद दोनों से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।

डर्क नैंस

dirk nance
फोटो आभार- सोशल मीडिया

बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज को इंग्लैंड और वेल्स 2009 के वर्ल्ड टी-20 के लिए आस्ट्रेलिया ने नजरंदाज कर दिया था। उसके बाद नीदरलैंड ने नैंस को अपनी टीम में जगह दी और नैंस ने नीदरलैंड की तरफ से कई सारे मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया था। इसके बाद 2010 के संस्करण में आस्ट्रेलिया ने नैंस को फिर से अपने टीम में शामिल कर लिया था। अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि नैंस को इस बार आस्ट्रेलियाई टीम मौका देती है या नही। नैंस के बारे में अभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुछ भी साफ नहीं किया है कि वो आगामी टी20 विश्वकप 2024 में खेलेंगे या फिर नहीं। 

रोलोफ वैन डेर

Roelof van der
फोटो आभार- सोशल मीडिया

इस खिलाड़ी ने साल 2015 में अपनी टीम बदलने से पहले 2009 और 2010 विश्व टी-20 टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका टीम से मैच खेला और उन्होंने इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था। वैन डेर अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और अपने काबिलियत के दम पर किसी भी मैच को अपने तरफ मोड़ सकते हैं। बाद में वैन ने 2016,2021 और 2022 के टूर्नामेंट में नीदरलैंड ने उन्हें अपने टीम में शामिल कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 विश्वकप 2024 में वैन डेर एक बार फिर से नीदरलैंड की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।   

डेविस विसे

davis vise
फोटो आभार- सोशल मीडिया

विसे एक साउथ अफ्रीकी क्रिकेट प्लेयर हैं। उन्होंने पहली बार 2016 में दक्षिण अफ्रीका टीम से अपना पहला डेब्यू किया था। 38 वर्षीय ये खिलाड़ी साल 2016 में भारत में हुए विश्व कप में अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए नजर आया था। बाद में उन्होंने नाबिबिया के लिए 2021 और 2022 में टी 20 वर्ल्ड कप में टीम का प्रतिनिधित्व किया।   

ये भी पढ़ें: रोहित,पंड्या,विराट नहीं, ये दो खिलाड़ी दिला सकते हैं टी20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

Leave A Reply

Exit mobile version