U19 Women’s T20 World Cup: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीत लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम मात्र 82 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने इस मुकाबले को सिर्फ 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
बता दें कि, इस टूर्नामेंट में ये टीम इंडिया की लगातार छठी जीत है। इससे पहले भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को आसानी से 9 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। भारतीय टीम ने साल 2023 में भी शेफाली वर्मा की कप्तानी में इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
U19 Women’s T20 World Cup: एक नजर मुकाबले पर

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी 2025 को खेला गया, जहां भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 09 विकेट से रौंद कर ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गए 83 रनों का लक्ष्य बेहद आसानी से हासिल किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को सिर्फ 82 रन पर समेट दिया था। महिला टीम ने इस टूर्नामेंट में खेले गए सभी मुकाबलों को जीता है
U19 Women’s T20 World Cup: भारतीय गेंदबाजों का फाइनल मे बरपा कहर
भारतीय गेंदबाजों ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और इस मुकाबले में कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका और पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 82 रन पर ऑलआउट हो गई।
लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए टीम इंडिया को इस मुकाबले को अपने नाम करने के लिए सिर्फ 83 रनों की जरूरत थी। जिसे भारतीय टीम ने बहुत ही आराम से चेज कर लिया। भारत की ओर से जी त्रिसा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। वहीं वैष्णवी, आयुषी और परुनिका सिसौदिया ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। शबनम शकील को एक विकेट मिला।
U19 Women’s T20 World Cup: भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट मे किया शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपनी जोरदार शुरुआत से लेकर फाइनल तक की यात्रा में शानदार खेल दिखाया। लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीतने का यह सफर भारतीय क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह जीत न केवल टीम की मेहनत का परिणाम है, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट के भविष्य के लिए एक सुनहरा संकेत भी है। भारत की महिला अंडर 19 टीम की यह सफलता युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। पिछली बार भारतीय महिला टीम ने शेफाली वर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।