इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपना 54वां शतक लगाया था। लेकिन उनकी शानदार पारी के बाद भी टीम इंडिया को मैच हार का सामना करना पड़ा, और कीवी टीम के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी। किंग कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर खेलते हुए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं, जो उनके क्लास को दिखाता है।
वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली ने नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए रिकी पोंटिंग के सबसे अधिक रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। पोंटिंग ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 335 मैचों में 12662 रन बनाए थे। वहीं, विराट कोहली ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए अब तक 247 वनडे मैचों में 12676 रन बना लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम श्रीलंका के खिलाड़ी कुमार संगकारा का है, जिन्होंने 243 मैचों में 9747 रन बनाए हैं। वनडे मैचों में पोंटिंग और कोहली ही ऐसे दो बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 10000 से ज़्यादा रन अपनी टीम के लिए बनाए हैं।
इंदौर के होलकर स्टेडियम में विराट कोहली ने लगाया पहला शतक
विराट कोहली ने इस मैच से पहले इंदौर में कभी शतक नहीं लगाया था। इससे पहले विराट ने इस मैदान पर 4 वनडे मैच खेले थे, इस दौरान वह सिर्फ 99 रन ही बना पाए थे। इस सीरिज से पहले पिछली 4 पारियों में विराट एक भी फिफ्टी नहीं लगा सके थे, लेकिन इस बार उन्होंने इस मैदान पर तीसरे वनडे में शतक जड़ दिया। कोहली का वनडे क्रिकेट में यह 54वां शतक है।
पहले वनडे में शतक लगाने से मात्र 7 रन से चूक गए थे कोहली
इस सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने 93 रनों की पारी खेली थी। उस मैच में उनके पास शतक लगाने का पूरा मौका था, लेकिन जेमिसन की गेंद पर वह 93 रन पर आउट हो गए थे और सेंचुरी पूरी करने से सिर्फ 7 रन दूर रह गए थे। वहीं, राजकोट में खेले गए वनडे में विराट सिर्फ 23 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे। उस मैच में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया 21 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20आई सीरीज खेलेगी।







