Thursday, January 22

Burkhard Looks: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की ओलंपिक में दोहरी सफलता के बाद जेवलिन थ्रोअरों की फैक्ट्री बन चुके भारत में प्रतिभाओं को और तराशने के लिए अब एक और जर्मनी के दिग्गज कोच की सेवाएं ली जा रही हैं। क्यूंकि बरखार्ड जेवलिन थ्रो में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और शीर्ष स्तर के जर्मन थ्रोअरों को विश्व स्तरीय सफलता दिलाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा वह तकनीक को निखारने और मानसिक तैयारी में अपनी विशेषज्ञता के लिए भी जाने जाते हैं।

बरखार्ड लुक्स बनेंगे भारत के नए जैवलिन कोच :-

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा की ओलंपिक में दोहरी सफलता के बाद जेवलिन थ्रोअरों की फैक्ट्री बन चुके भारत में प्रतिभाओं को और तराशने के लिए अब एक और जर्मनी के दिग्गज कोच की सेवाएं ली जा रही हैं। क्यूंकि यू हॉन और नीरज की सफलता में काफी अहम भूमिका निभाने वाले क्लास बार्टोनिएट्ज के बाद भारतीय एथलेटिक महासंघ अब बीते वर्ष 91.51 मीटर भाला फेंकने वाले जर्मनी के जूलियन वेबर के कोच बरखार्ड लुक्स को अपना नया जैवलिन कोच बनाने जा रहा है।

Burkhard Looks
Burkhard Looks

क्यूंकि इस समय बरखार्ड और एएफआई के बीच कुछ दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। इसके अलावा अब सब कुछ ठीक रहा तो रियो ओलंपिक चैंपियन थामस रोहलर और बरनार्ड सीफर्ट जैसे जेवलिन थ्रोअरों को प्रशिक्षित कर चुके दिग्गज जर्मन कोच बरखार्ड जल्द भारतीय जेवलिन थ्रोअरों को प्रशिक्षित करते हुए दिखाई देंगे।

विश्व स्तर पर जर्मनी को दिलाए खिताब :-

इसके अलावा बरखार्ड लुक्स जेवलिन थ्रो में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और शीर्ष स्तर के जर्मन थ्रोअरों को विश्व स्तरीय सफलता दिलाने के लिए जाने जाते हैं। क्यूंकि इस मौजूदा समय में वह तकनीक को निखारने और मानसिक तैयारी में अपनी विशेषज्ञता के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। वहीं उनको जर्मन भाला फेंक में उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए भी जाना जाता है।

Burkhard Looks and Julian Weber
Burkhard Looks and Julian Weber

इस बीच अब भारतीय एथलेटिक महासंघ के सूत्रों का कहना है कि हमारे पास इस वक्त जेवलिन थ्रों में कई अच्छी प्रतिभाएं मौजूद हैं। वहीं इन सभी के लिए हमें एक से अधिक विदेशी प्रशिक्षक की जरूरत है। जबकि इस समय हमारे पास सर्गेई माकारोव जेवलिन कोच के रूप में मौजूद हैं लेकिन फिर भी हम दूसरे कोच के रूप में बरखार्ड को बुलाने जा रहे हैं। इसके अलावा हमें पूरी उम्मीद है कि उनके साथ हमारा अनुबंध जल्द ही हो जाएगा।

अपना कोच खुद तय करेंगे नीरज चोपड़ा :-

इसके अलावा इस समय यह तय नहीं है कि बरखार्ड नीरज के साथ जुड़ेंगे यह नहीं। क्यूंकि इस समय सूत्रों का कहना है कि नीरज को अपना कोच तय करने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया है। अब यह उनकी इच्छा पर निर्भर करता है कि वह किस कोच के साथ अपनी तैयारियां करेंगे।

neeraj chopra
neeraj chopra

इसके अलावा अभी उन्होंने अपने पुराने कोच जय चौधरी के साथ कोचिंग का फैसला किया है। वहीं अगर आने वाले निकट भविष्य में वह किसी विदेशी कोच की मांग करते हैं तो तब उनकी शर्त को भी पूरा किया जाएगा। लेकिन इस समय बरखार्ड की सेवाएं जूनियर जेवलिन थ्रोअरों और अन्य उभरते थ्रोअरों के लिए ली जाएंगी। इसके अलावा बरखार्ड ने वेबर को जर्मनी के पॉट्सडेम में तैयारियां कराईं और बीते वर्ष पहली बार उनको 90 मीटर की दूरी भी पार करवाई थी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version