Jay Shah: आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा है कि साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के बाद भारत का लक्ष्य साल 2036 ओलंपिक खेलों को गुजरात में आयोजित करना है। इसके अलावा साल 2036 के ओलंपिक खेलों में भारत के लिए 100 पदक जीतने का विजन तय किया गया है।
2036 ओलंपिक को लेकर जय शाह ने दिया बयान :-
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने बीते दिन रविवार को कहा था कि साल 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के बाद भारत का लक्ष्य केवल साल 2036 ओलंपिक खेलों को गुजरात में आयोजित करना है। इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में कहा है कि इन ओलंपिक में भारत के लिए 100 पदक जीतने का लक्ष्य भी रखा गया है।

इसके अलावा बीते दिन रविवार को सूरत में डॉ. हेडगेवार सेवा स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित ‘रन फॉर गर्ल चाइल्ड’ मैराथन को संबोधित करते हुए जय शाह ने कहा था कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, “कॉमनवेल्थ 2030 के बाद हमारा लक्ष्य 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी यहां करना है।”

इसके बाद पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने कहा था कि भारत ने वहां पर कुल आठ पदक जीते थे। लेकिन साल 2036 ओलंपिक खेलों के लिए हमारा कम से कम 100 पदक जीतने का लक्ष्य होना चाहिए। इसके चलते हुए उन्होंने पूरी उम्मीद जताई है कि इनमें से 10 पदक गुजरात के खाते से आएंगे। इसके आगे उन्होंने यह भी विश्वास जताया है कि गुजरात से महिला खिलाड़ी कम से कम दो पदक जीतेंगी।

इसके आगे उन्होंने भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की भी सराहना की। जिन्होंने साल 2024 टी20 विश्व कप (बारबाडोस) और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद महिला खेलों के बढ़ते प्रभाव पर बात करते हुए शाह ने कहा कि पहले माता-पिता अपने बेटों को विराट कोहली जैसा बनते देखना चाहते थे। लेकिन अब वे अपनी बेटियों को स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ी बनते देखने की इच्छा रखते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

