Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 अगले महीने जुलाई महीने से अगस्त महीने के बीच में होने वाला है। इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भाला फेंक खिलाड़ी डीपी मनु को प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन इसी बीच अब राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप में भारत के भाला फेंक खिलाड़ी डीपी मनु को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।
Paris Olympic 2024 तभी तो इस सब घटनाक्रम से जुड़े हुए एक सूत्र ने बताया है कि डीपी मनु का यह टेस्ट इस वर्ष अप्रैल के महीने में इंडियन ग्रांप्री के समय लिया गया था। तभी तो इससे पहले ही डीपी मनु को नाडा के निर्देश पर भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने सभी प्रतिस्पर्धाओं से दूर रहने के लिए बोला था।
Paris Olympic 2024 इस बार पक्का था पेरिस ओलंपिक का टिक्ट:- साल 2023 में डीपी मनु ने एशियाई चैंपियनशिप जीती थी। इस समय इस खिलाड़ी का विश्व रैंकिंग कोटा के माध्यम से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना लगभग निश्चित था। अब जैसे ही उनका नाम प्रतिबधित दवाएं लेने में आया है तो अब उनका पेरिस ओलंपिक से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है।
Paris Olympic 2024 डीपी मनु का नाम गुरुवार से शुरू हुई राष्ट्रीय अंतर-राज्य चैंपियनशिप के लिए शुरुआती प्रवेश सूची में था। लेकिन जब बाद में यह सूचि जारी की गई तो उनका नाम इस लिस्ट से हटा दिया गया। अब एएफआइ अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने बताया कि नाडा ने महासंघ से मनु को प्रतियोगिताओं से रोकने के लिए बोला है पर नाडा ने इसकी पुष्टि नहीं की कि एथलीट ने डोपिंग अपराध किया है या नहीं।
Paris Olympic 2024 एएफआइ अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला ने यह भी कहा है कि, ” ऐसा सब कुछ हो सकता है , लेकिन अभी हमको इस बात का वास्तविक कारण नहीं मिला है। और न ही हमको यह सही पता चल पाया है कि डीपी मनु ने सच्च में प्रतिबंधित दवाओं का सेवन किया भी है या नहीं। हमको कल नाडा से एक फोन आया था कि डीपी मनु को सभी प्रतियोगिताओं से रोक दिया जाए।
Paris Olympic 2024 पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा पर रहेंगी नजरें :-
Paris Olympic 2024 भारत को टोक्यो ओलंपिक 2020 में भी भाला फेंक में गोल्ड मेडल मिला था। यह गोल्ड मेडल भारत को स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दिलाया था। इस बार भी भारत को नीरज चोपड़ा से ही पदक की उम्मीदें होंगी। इस बार ओलंपिक से पहले खेलते हुए डायमंड लीग, वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज ने काफी शानदार खेल दिखाते हुए अपने पदक के दावे को काफी मजबूत किया है। लेकिन अब युवा खिलाड़ी डीपी मनु का डोपिंग में पकडे जाने के बाद निलंबित होने के चलते भारत के लिए बहुत ही बुरी खबर आ रही है। डीपी मनु ने पिछले महीने ही नीरज के साथ फेडरेशन कप में हिस्सा लिया था। ये दोनों ही भाला फेंक खिलाड़ी काफी अच्छे दोस्त भी माने जाते है।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 Ind Vs Sa final: फाइनल से पहले राहुल द्रविड़ का भावुक बयान, बोलें काश मै………..