Saturday, July 12
Para Athletics: दो बार के पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने सातवीं इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार उन्होंने कुल 72.25 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके बाद उनके राज्य के मंजीत ने 54.56 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता है। जबकि एसएससीबी के प्रदीप कुमार ने 45.17 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

सुमित अंतिल ने जीता स्वर्ण पदक :-

दो बार के पैरालंपिक चैंपियन सुमित अंतिल ने पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की भाला फेंक (एफ12 एवं एफ64) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर अपना दबदबा कायम रखा है। उनके लिए यह चैंपियनशिप काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस टूर्नामेंट के प्रदर्शन से इस साल के आखिर में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित नई दिल्ली 2025 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय दल का चयन निर्भर करता है।
Sumit Antil
इस प्रतियोगिता में हरियाणा के अंतिल ने कुल 72.25 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। जबकि उनके राज्य के ही मंजीत ने 54.56 मीटर के शानदार प्रयास के साथ रजत पदक जीता है। इसके अलावा एसएससीबी के प्रदीप कुमार ने 45.17 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता है।
इसके अलावा हरियाणा का स्वर्णिम प्रदर्शन एफ40 एवं एफ41 भाला फेंक वर्ग में भी जारी रहा है। क्यूंकि पेरिस पैरालंपिक चैंपियन नवदीप सिंह ने 42.63 मीटर भाला फेंककर शीर्ष स्थान हासिल किया है। जबकि प्रिंस ने 31.90 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता है और दिल्ली के रितेन्द्र ने 30.85 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक पर अपना कब्जा किया है।
Sumit Antil
इसके अलावा ट्रैक स्पर्धाओं में महिलाओं की 100 मीटर (टी 35, टी 37 और टी 42) दौड़ में उत्तर प्रदेश की प्रीति पाल ने 15 सेकेंड की प्रभावशाली स्प्रिंट के साथ स्वर्ण पदक जीता है। जबकि उनके अलावा गुजरात की बीना मोर्दिया ने 17.20 सेकेंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया। इसके अलावा हरियाणा की अवनी ने 20.40 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता है।
जबकि महिलाओं की 100 मीटर (टी12 और टी 13) वर्ग में उत्तर प्रदेश की सिमरन ने अपनी शानदार लय जारी रखते हुए 12.30 सेकंड में दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक जीत लिया है। उनके बाद ओडिशा की जानकी ओरम (14.20 सेकंड) और गोवा की साक्षी काले (14.90 सेकंड) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता है। जबकि पुरुषों के शॉट पुट (एफ 56 और एफ 57) में एसएससीबी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। क्यूंकि उनके होकातो सेमा ने 14.88 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, उसके बाद सोमन राणा (14.66 मीटर) और शुभम जुयाल (13.58 मीटर) ने भी क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता है।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version