Wimbledon 2025: इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने विंबलडन के सेमीफाइनल में मुकाबले में सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके बाद अब उनका फाइनल में सामना स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज से होने वाला है।
जैनिक सिनर ने दी जोकोविच को मात :-
इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ने विंबलडन के सेमीफाइनल मैच में नोवाक जोकोविच को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं बीते शुक्रवार को खेले गए मैच में सिनर ने जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हरा दिया है।
इसके बाद अब उनका विंबलडन के फाइनल में सामना स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज से होने वाला है। वहीं इससे पहले एक अन्य सेमीफाइनल मैच में मौजूदा चैंपियन अल्कारेज ने टेलर फ्रिट्ज को 6-4, 5-7, 6-3, 7-6 (6) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।
पहली बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे हैं सिनर :-
इस समय मौजूदा नंबर एक रैंकिंग वाले सिनर सेंटर कोर्ट में अपनी इस जीत के चलते हुए पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंच गए हैं। इसके अलावा स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी अल्कारेज 22 साल की उम्र में लगातार तीसरा विंबलडन खिताब और कुल मिलाकर छठा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से केवल एक कदम ही दूर है। इसके बाद अब उनका सामना फाइनल में इतालवी खिलाड़ी सिनर से होने वाला है।
इस समय शानदार फॉर्म में हैं अल्कारेज :-
इस समय दूसरी वरीयता प्राप्त अल्कारेज लगातार 24 मैचों की जीत की लय के साथ आज होने वाले फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने ऑल इंग्लैंड क्लब में 2023 और 2024 के खिताबी मुकाबलों में जोकोविच को हराया था। वहीं अभी तक मेजर फाइनल में उनका रिकॉर्ड 5-0 है। इसमें उनकी एक महीने पहले फ्रेंच ओपन में सिनर पर पांच सेटों में मिली जीत भी शामिल है।
टेलर फ्रिट्ज को लगा झटका :-
इसके अलावा पांचवीं रीयता प्राप्त फ्रिट्ज पिछले साल अमेरिकी ओपन में सिनर से हारकर उप विजेता रहे थे। इसके बाद साल 2009 में रोजर फेडरर से हारने के बाद फ्रिट्ज विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बनने की कोशिश में लगे हुए थे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।