Saturday, July 12

Novak Djokovic Injury Scare Ahead of Wimbledon 2025 Semi-Final: नोवाक जोकोविच जब कोर्ट से बाहर निकले, तो उनके चेहरे पर जीत की खुशी से ज़्यादा एक चिंता साफ झलक रही थी। उन्होंने विंबलडन 2025 के क्वार्टरफाइनल में फ्लावियो कोबोली को हराया जरूर, लेकिन मैच के आखिरी गेम में हुई एक गिरावट ने उनकी सेमीफाइनल की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दरअसल, कोबोली के खिलाफ जब जोकोविच चौथे सेट में 5-4 की बढ़त पर मैच सर्व कर रहे थे, तभी वह एक शॉट के लिए पीछे भागते वक्त फिसलकर गिर गए। इस दौरान उनका शरीर खिंच गया और वे सीधे घास पर गिर पड़े। उन्होंने दोबारा खड़े होकर अगले दो अंक जीते, लेकिन जैसे ही उन्होंने हाथ हिलाया, उनके चेहरे पर दर्द साफ नजर आया।

मैच के बाद उन्होंने साफ कहा, “थोड़ा डर तो है। गिरना तो अक्सर होता है, लेकिन इस बार जो हुआ, वो थोड़ा अलग था। अब अगले 24 से 48 घंटे में ही समझ आएगा कि बात कितनी बड़ी है।”

जोकोविच को है चिंता, लेकिन नहीं टूटा हौसला

जोकोविच का मानना है कि सेमीफाइनल से पहले उनके पास तैयारी के लिए एक दिन है, और वह पूरी कोशिश करेंगे कि शरीर फिर से उसी लय में लौट आए।

उन्होंने कहा, “इस टूर्नामेंट में अब तक सबकुछ ठीक चला है। इस तरह गिरना इस साल पहली बार हुआ है और वो भी मैच पॉइंट पर। लेकिन खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं।”

उन्होंने ये भी जोड़ा कि वो अपनी टीम के साथ मिलकर इस चोट पर काम करेंगे और सेमीफाइनल से पहले खुद को पूरी तरह तैयार करने की कोशिश करेंगे।

सामने हैं वर्ल्ड नंबर 1 यानिक सिनर

जोकोविच का अगला मुकाबला है दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी यानिक सिनर से, जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में बेन शेल्टन को सीधे सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। दिलचस्प बात यह है कि सिनर खुद भी पिछले मैच में कोहनी की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन अब उन्होंने साफ कर दिया है कि सेमीफाइनल तक वह पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

सिनर ने कहा, “थोड़ा दर्द था, लेकिन अब ज्यादा चिंता की बात नहीं है। एक दिन का आराम मिलेगा, और उम्मीद है कि शुक्रवार को मैं सौ प्रतिशत फिट रहूंगा।”

अनुभव और जुनून की टक्कर

नोवाक जोकोविच इस मुकाबले में एक और बड़ी उपलब्धि के साथ उतरेंगे। यह उनके करियर का 52वां ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल होगा, जो पुरुष टेनिस इतिहास में सबसे ज़्यादा है। सिर्फ विंबलडन की बात करें तो यह उनका 14वां सेमीफाइनल होगा, जिससे उन्होंने रोजर फेडरर का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। लेकिन खुद जोकोविच मानते हैं कि रिकॉर्ड तब तक मायने नहीं रखते जब तक शरीर साथ न दे।

उन्होंने कहा, “सिनर के खिलाफ मैच बहुत मुश्किल होगा। अगर मुझे उन्हें हराना है तो अपनी बेस्ट टेनिस खेलनी होगी। अभी मेरा पूरा फोकस रिकवरी पर है।”

टेनिस से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version